नए साल की पहली सुबह David Warner ने क्रिकेट जगत को चौंकाया, आखिरी टेस्ट से पहले कर डाली ODI से संन्यास की घोषणा
ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का यह घरेलू मैदान पर करियर का यह आखिरी टेस्ट मैच है।
दो बार के वर्ल्ड कप विजेता हैं वॉर्नर-
ऐसे में नए साल की पहली सुबह वॉर्नर ने सभी को चौंका दिया। वॉर्नर ने एक साल के मौके पर वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो बार के वनडे वर्ल्ड कप विजेता ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले यह घोषणा की।
वनडे में वॉर्नर की सर्वश्रेष्ठ पारी-
बांए हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने ओपनर के रूप में 161 वनडे मैचों में 45.30 की ओसत और 97.26 के स्ट्राइक रेट से 6 हजार 932 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने अपने करियर में 22 शतक और 33 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। वॉर्नर के करियर की बेहतरीन पारी 179 रन की रही है।
वर्ल्ड कप 2023 में वॉर्नर का प्रदर्शन-
वॉर्नर के लिए वनडे से संन्यास लेने के लिए इससे अच्छा समय नहीं हो सकता था क्योंकि इस साल ऑस्ट्रेलिया ने भारत में अयोजित 2023 वनडे वर्ल्ड कप में जीत हासिल की है। वॉर्नर ने 11 मैचों में 48.63 की ओसत और 108 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से वर्ल्ड कप में 535 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और अर्धशतक भी शामिल थे। वह वर्ल्ड कप 2023 में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
टी20 में रहेंगे मौजूद-
वॉर्नर टी20 क्रिकेट के लिए अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौजूद रहेंगे। इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर हिस्सा लेंगे। हालांकि, 37 साल के बल्लेबाज वॉर्नर को टी20 का स्पेशलिस्ट माना जाता है।