“वह साल भर क्रिकेट भी नहीं खेलता और…”, फैंस तो छोड़िए, पूर्व क्रिकेटर हो गए माही के मुरीद

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर में जो किया, उससे समीक्षक एक सवाल तो धोनी से हमेशा पूछेंगे. सवाल कि वह हालिया सालों में इतने निचले क्रम पर क्यों खेलते रहे, तो कभी-कभी बहुत ज्यादा धीमा क्यों खेलते रहे.

धोनी (MS Dhoni) ने पारी के आखिरी ओवर में पांड्या की दुर्गति करते हुए लगातार तीन गेंदों पर छक्के जड़े, तो वानखेड़े स्टेडियम में जमा हजारों फैंस से लेकर सोशल मीडिया पर फैंस झूम उठे. आम तो आम छोड़िए, पूर्व क्रिकेटरों ने धोनी की तारीफ में ऐसे कमेंट किए, जो उनके लिए एक बड़ी प्रशंसता तो है ही, साथ ही यह धोनी के कद को भी बयां करता है. भारत के पूर्व क्रिकेटर हेमांग बदानी कह रहे हैं कि धोनी लाखों में एक हैं. और यह कमेंट धोनी के लिए एक बड़ी तारीफ है

 

 

क्या एमएस दोनी जून में होने जा रहे टी20 विश्व कप में भारत के फिनिशर हैं. भारत के लिए कई वनडे और आईपीएल में धोनी के साथ खेल चुके मनदीप सिंह के इस बयान को आप समझें

 

 

जूनियर इंडिया और कई साल आईपीएल में खेले विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी के इस कमेंट को पढ़िए. बात इनकी सही है बहुत हद तक

 

 

जब आकाश चोपड़ा ऐसा कह रहे हों, तो रुककर बात समझनी ही पड़ेगी. बड़ी तारीफ की है चोपड़ा जी ने

 

 

धोनी जहां जा रहे हैं, वहीं का माहौल बदल दे रहे हैं. इरफान पठान के कमेंट से समझें आप

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *