Flipkart डिलीवरी 15 मिनट में, Blinkit, Zepto को मिलेगी कड़ी टक्कर

ऑनलाइन शॉपिंग आजकल काफी ज्यादा पॉपुलर होती जा रही है. ज्यादातर लोग घर बैठे शॉपिंग करना पसंद करते हैं इसमें वर्किंग यंगस्टर्स ज्यादा शामिल हैं. लोग ने ग्रॉसरी या छोटे-मोटे प्रोडक्ट्स खरीदनें के लिए बाहर जाने के बजाय ऑनलाइन मंगाना शुरू कर दिया है. फास्टेस्ट डिलीवरी ऐप में अब तक ब्लिंकिट और जेप्टो जाने जाते हैं लेकिन अब इस लिस्ट में एक और नाम फ्लिपकार्ट का भी जुड़ गया है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने भी अपनी 10 से 15 मिनट में डिलीवरी देने की सर्विस शुरू कर दी है.
फ्लिपकार्ट की इस नई सर्विस का नाम फ्लिपकॉर्ट मिनट्स है. ये सर्विस कब और कहां शुरू की गई है इसके बारे में पूरी डिटेल्स नीचे पढ़ें.
फ्लिपकार्ट की नई सर्विस
फ्लिपकार्ट की नई सर्विस फ्लिपकॉर्ट मिनट्स के जरिए लोग अपना ऑर्डर कुछ मिनटों में हासिल कर सकते हैं. रिपोर्टस के मुताबिक, फ्लिपकार्ट इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और ग्रोसरी आइटम को 8 से 16 मिनट के अंदर डिलीवर कर देगा. अगर प्लेटफॉर्म अपनी इस सर्विस को मार्केट में हर जगह शुरू कर देता है तो क्विक डिलीवरी ऐप Instamart, Zepto और Blinkit जैसे प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर मिलेगी.
हालांकि फ्लिपकार्ट ने फिलहाल इस सर्विस को केवल बेंगलुरू में शुरू की है. संभवाना है कि जल्द ही इस सर्विस को और भी शहरों में भी शुरू किया जा जा सकता है. नई सर्विस को मौजूदा फ्लिपकॉर्ट ऐप का ही हिस्सा बनाया गया है. पहले इस सर्विस को बेंगलुरू के भी कुछ ही एरिया में शुरू किया गया है.
कौन-कौन से प्रोडक्ट मिलेंगे मिनटों में
नई सर्विस से लोगों को काफी फायदा होगा. फिलहाल ये क्लीयर नहीं है कि इसमें कौन-कौन से प्रोडक्ट शामिल हैं. इसमें ग्रोसरी और इलेक्ट्रोनिक आइटम शामिल हैं. फ्लिपकॉर्ट करीब 100 डार्क स्टोर्स ऑपरेट करने वाला है. कंपनी जल्द ही अपनी मिनट्स सर्विस को देश के दूसरे शहरों में भी शुरू कर सकती है.
क्वि-कॉमर्स सर्विस की डिमांड
Instamart, Zepto और Blinkit की पॉपुलैरिटी को देखते हुए लोगों कि क्विक डिलीवरी हासिल करने की डिमांड को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में फ्लिपकार्ट की ये सर्विस इन तीनों प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर देने वाली है. बेंगलुरू के बाद ये सर्विस जब दूसरे शहरों में भी शुरू होगी तो ये देखना दिलचस्प होगा कि ये कदम कंपनी के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *