Samsung ने किया कमाल, दूर होगी यूजर्स की बड़ी टेंशन, 7 साल तक नए रहेंगे स्मार्टफोन

सैमसंग आजकल अपनी Galaxy S24 Series को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। सैमसंग की इस नई सीरीज के फोन 17 जनवरी को लॉन्च होने वाले हैं। नए फोन्स को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स की एक रिपोर्ट ने यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के स्मार्टफोन्स को 7 साल तक अपडेट मिलेगा। यह रिपोर्ट अगर सही साबित होती है, तो यूजर्स की बड़ी टेंशन दूर हो जाएगी क्योंकि ऐंड्रॉयड 14 के साथ आने वाले ये फोन ऐंड्रॉयड 21 तक के अपडेट को सपोर्ट करेंगे।

ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट में यह कन्फर्म नहीं हो किया गया है कि यह सिक्योरिटी अपडेट होगा या फुल फीचर पैक्ड ऐंड्रॉयड अपडेट। उम्मीद यही की जा रही है कि कंपनी गैलेक्सी S24 सीरीज के फोन्स को फुल ऐंड्रॉयड अपडेट ही देगी। इस बारे में सैमसंग की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि लॉन्च इवेंट में सैमसंग अपडेट के बारे में डीटेल जानकारी दे सकता है। पिछले साल अक्टूबर में ही गूगल ने पिक्सल 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स को 7 साल तक ऐंड्रॉयड अपडेट देने का ऐलान कर दिया था। ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज में 7 साल तक ऐंड्रॉयड अपडेट दी जाने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *