|

अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब, रामनवमी पर रामलला का होगा सूर्य तिलक, घर बैठे ऐसे देख सकेंगे LIVE

Ayodhya Ram Lala Surya Tilak : राम मंदिर में रामनवमी का मुख्य पर्व आज पहली बार धूमधाम से मनाया जा रहा है। पहली रामनवमी ऐतिहासिक होगी। इस पर्व पर रामलला के प्राकट्य बेला में भगवान के ललाट पर सूर्याभिषेक होगा।

आध्यात्म और विज्ञान के इस समन्वय होने वाले विशेष सूर्याभिषेक के लिए मंगलवार को भी मध्याह्न अंधेरे में ट्रायल किया गया। ट्रायल के लिए मध्याह्न 12 बजे के चार मिनट पहले 11.56 बजे आरती शुरू कराई लेकिन सूर्य की किरणें सटीक रूप से ललाट के बीच में नहीं पड़ने के कारण सूर्याभिषेक के समय में थोड़ा बदलाव कर दिन में 12.16 बजे तय किया गया है। इस दौरान 4 से 6 मिनट तक रामलला के मस्तक पर सूर्य तिलक किया जाएगा। सूर्य की रोशनी रामलला पर इस तरह पड़ेंगी, जैसे कि भगवान राम को सूर्य तिलक लगाया गया हो।

लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी

उधर, राम नवमी पर राम मंदिर के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इन्हें प्रसाद में धनिया की पंजीरी मिलेगी। वापसी के समय उन्हें प्रसाद दिया जाएगा। इसके अलावा 15 लाख पैकेट विशेष प्रसाद भी बांटे जाएंगे। दर्शन मार्ग पर छाया के लिए जर्मन हैंगर लगाए गए हैं। पैरों को गर्मी से बचाव के लिए मैट बिछाई जा रही है। मार्ग पर पीने के पानी और टायलेट का भी इंतजाम है।

लाइव देख सकेंगे सूर्याभिषेक

भक्त दूरदर्शन और अपने मोबाइल पर ही सूर्याभिषेक का सीधा प्रसारण देख सकेंगे। पूरे रामलला मंदिर परिसर को गुलाबी रंग की एलईडी लाइट्स से रोशन किया गया है। इस दौरान भवन निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र, तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय, मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव व न्यासी डा अनिल सहित अन्य वैज्ञानिक मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *