सैकड़ों फीट तक हवा में उड़ सकती है ये मछली, पक्षियों की तरह नहीं फड़फड़ाती है पंख, हैरान करती है खूबी!

प्रकृति में कई अनोखे जीव और जंतु पाए जाते हैं, जिनकी खूबियां हैरान कर देने वाली होती हैं. फ्लाइंग फिश उनमें से एक है, जो सैकड़ों फीट तक हवा में उड़ सकती है. हालांकि यह पक्षियों की तरह पंख नहीं फड़फड़ाती है. इनको फ्लाइंग कॉड के रूप में भी जाना जाता है. इनके पंख अन्य मछलियों से अलग होते हैं, जिनकी वजह से ये हवा में उड़ पाती हैं. इसकी ये खूबी हैरान करती है.

a-z-animals.com की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइंग फिश दुनियाभर के महासागरों में पाई जाती हैं. इनके खास तरह के पंख होते हैं, जो इन्हें पानी की सतह से बाहर संभावित 650 फीट तक ऊपर उड़ने में सक्षम बनाते हैं. साथ ही जब समुद्र में उनका सामना किसी शिकारी से होता है, तो ये पंख उन्हें जल्दी से तैरने में भी मदद करते हैं.

क्यों हवा में उड़ती है ये मछली?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस मछली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि जब व्हेल मछली इन मछलियों का शिकार करने आती है, तो ये फिश किस तरह से पानी से बाहर निकल कर हवा में उड़ने लगती हैं. फ्लाइंग फिश के शरीर पर ब्लू, ब्लैक, सफेद और सिल्वर हो सकते हैं. यह एक सर्वाहारी मछली है, जो 15 सेंटीमीटर से लेकर 51 सेंटीमीटर तक लंबी हो सकती हैं. इनका वजन 900 ग्राम तक हो सकता है. ये फिश एक्सोकोटिडे फैमिली का हिस्सा हैं और उनकी 40 से अधिक प्रजातियां हैं. हालांकि इंसानों द्वारा अत्यधिक पकड़े जाना इनके अस्तित्व पर सबसे बड़ा खतरा है.

यह मछली पानी की सतह की ओर 3 फीट प्रति सेकंड की गति से तैरती है. उड़ान भरने से पहले ये एक सेकंड में लगभग 70 बार अपनी पूंछ को तेजी से फड़फड़ाती हैं और अपने पंखों को अपने शरीर के करीब रखती हैं. इसके बाद पानी की सतह से बाहर निकलते ही ये अपने पंखों को फैलाती हैं और फिर हवा में उड़ने लगती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *