चेहरे पर पड़ रही टैनिंग को दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके, सन टैनिंग से भी मिलेगा छुटकारा..
गर्मियों में सभी को अपनी स्क्रीन का खास ख्याल रखना पड़ता है। इसके लिए तो लोगों में टेंशन भी बनी रहती है। क्योंकि गर्मियों में बहुत तेज धूप की वजह से आपके चेहरे पर टैनिंग शुरू हो जाती हैं। जिससे कि आपके चेहरे की रंगत ही खत्म हो जाती है। और आप बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते है। चेहरे की खूबसूरती बिल्कुल खराब हो जाती है। बहुत से लोग तो टैनिंग दूर करने के लिए पार्लर में भी कई प्रकार के ट्रीटमेंट करवाते हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि हर कोई व्यक्ति पार्लर में जाकर अपना ट्रीटमेंट करवा ले। आज हम आपको ऐसे कुछ घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिसके करने से आप चेहरे पर पड़ रही टैनिंग को दूर कर पाएंगे।
सन टैनिंग दूर करने का उपाय
1. दही बेसन का फेस पैक
अपने चेहरे की गंदगी मैल को दूर करने के लिए आप एक चम्मच बेसन के साथ में एक चम्मच दही का मिश्रण तैयार कर लें। और इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं। हल्दी के अंदर लैक्टिक और फैक्ट एसिड होता है। जो कि टैनिंग को हटाने में मदद करता है। यह फेस पैक लगाने से चेहरे पर हाइड्रेशन देख सकते हैं।
2. हल्दी और दही
एक कटोरी में दो से तीन चम्मच दही लेकर उस में हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। उसको आपको 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाना है। उसके बाद अपना चेहरा साफ कर लेना है। दही और हल्दी के इस मिश्रण को आप अगर सप्ताह में दो बार लगाएंगे तो आपको चेहरे पर मौजूद टैनिंग से छुटकारा मिल जाएगा।
3. पपीता
कच्चा पपीता चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है। एक कटोरी में आपको कच्चा पपीता लेकर उसको अच्छे से मैच करना होगा। पपीते का पेस्ट चेहरे की टैनिंग के साथ-साथ हाथ पैर की टैनिंग को भी दूर करता है। पपीता का टेस्ट स्किन को एक्सफोलिएट करता है। जिससे कि चेहरे की टैनिंग दूर हो जाती है। इसका सीधा असर पिगमेंटेशन दाग धब्बे ब्लैक हेड्स हटाने में भी आप देख सकते हैं।
4. टमाटर
टमाटर नेचुरल सनस्क्रीन की तरह काम करता है। टमाटर के अंदर एंटी एक्सीडेंट होते हैं। जो 3 को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को भी दूर हो जाते हैं। धूप की वजह से आपकी स्किन खराब हो जाती है। ऐसे में आप टमाटर के रस का प्रयोग कर सकती हैं। टमाटर को काटकर भी आप चेहरे पर रगड़ सकती हैं। टमाटर के गूदे को फेस पैक की तरह इस्तेमाल करके चेहरे पर लगाया जा सकता है।