विदेशी क्रिकेटर भी कह रहे हैं जय श्री राम, मंदिर के निर्माण पर भारतवासियों को दी बधाई

अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को किया जाएगा। इस खास मौके को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है। राम लला के लिए देश भर में एक्टर, क्रिकेट और राजनेता सभी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। राम मंदिर के निर्माण को लेकर यह खुशी सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इसकी धूम मची हुई है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर केशव महाराज ने भी एक वीडियो जारी कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अपनी खुशी जाहिर की और भारत वासियों को बधाई दी है।

बता दें कि केशव महाराज खुद भी राम भक्त हैं। वह हनुमान जी की भी आराधना करते हैं। क्रिकेट के मैदान पर केशव महाराज जब बैटिंग के लिए आते हैं उनके बल्ले पर ओम लिखा हुआ होता है। सिर्फ इतना ही नहीं, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में जब केशव महाराज बैटिंग के लिए आए थे तो बैकग्राउंड में राम सिया राम के गाने भी बज रहे थे ।

केशव महाराज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्वीट कर लिखा, ‘मैं दुआ करता हूं कि हर जगह शांति, सद्भावना और अध्यात्मिक जागरूकता बनी रहे।’ इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका में रहने वाले भारतीय समुदाय की तरफ से इस खास मौके पर बधाई दी है जय श्री राम के नारे लगाए।

विराट और सचिन जैसे स्टार जाएंगे अयोध्या

राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरे देश भर में त्योहार का माहौल बना हुआ है। इस खास मौके पर देश भर के बड़ी-बड़ी हस्तियां भी अयोध्या पहुंच रहे हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह जैसे बड़े क्रिकेटरों का नाम शामिल है। इसके अलावा बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियां भी अयोध्या पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होंगे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *