₹10 से कम के इस शेयर पर विदेशी निवेशक का है दांव, तूफान की तरह बढ़ रहा भाव
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कई पेनी शेयरों में तूफानी तेजी आई। ऐसा ही एक शेयर लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी- ईस्ट वेस्ट होल्डिंग्स लिमिटेड का है। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 8.78 रुपये पर पहुंच गया था। वहीं, क्लोजिंग प्राइस 8.77 रुपये है। बीते 18 दिसंबर को यह शेयर 11.47 रुपये पर पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। पिछले साल मार्च 2023 में शेयर का भाव 3.83 रुपये तक लुढ़क गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है।
विदेशी निवेशक का है दांव
इस शेयर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) का दांव है। मॉरीशस स्थित FII एजी डायनेमिक्स फंड के पास कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी है। बता दें कि इस स्मॉल-कैप स्टॉक में FII की 6.78 फीसदी हिस्सेदारी है। जुलाई से सितंबर 2023 तिमाही के लिए ईस्ट वेस्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, मॉरीशस स्थित इस FII के पास 86.50 लाख शेयर हैं। इस कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 61.28 फीसदी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 38.72 फीसदी की है।
कब कितना रिटर्न
पिछले छह महीनों में FII समर्थित इस पेनी स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 85 प्रतिशत रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में यह पेनी स्टॉक लगभग ₹6.65 से बढ़कर ₹8.78 प्रति स्तर हो गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 30 प्रतिशत रिटर्न मिला है। पिछले छह महीनों में, यह स्मॉल-कैप स्टॉक ₹4.69 से बढ़कर ₹8.78 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले एक साल में, यह पेनी स्टॉक ₹5.98 से बढ़कर ₹8.78 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान 45 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।
हाल ही में लिया ये फैसला
बता दें कि ईस्ट वेस्ट होल्डिंग्स ने हाल ही में भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु के साथ अपने सीएचए सेवा अनुबंध को रिन्यू किया है। ईस्ट वेस्ट होल्डिंग्स भारतीय विज्ञान संस्थान को कस्टम हाउस एजेंट सर्विसेज प्रोवाइड कर रही है।