4 टेस्ट में चार डेब्यू… टीम इंडिया में 4 का गजब संयोग
इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की घरेलू सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में भारत की ओर से 4 खिलाड़ियों ने डेब्यू किए. यह दूसरा मौका है जब भारत की ओर से किसी एक टेस्ट सीरीज में 4 या इससे ज्यादा खिलाड़ियों ने डेब्यू किए हैं.
इससे पहले भारत की ओर से 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था जो अभी तक का सर्वाधिक है. रांची टेस्ट मैच में आकाश दीप को डेब्यू का मौका मिला जो मौजूदा सीरीज में भारत के चौथे डेब्यूटेंट हैं. आकाश दीप बिहार में जन्मे हैं लेकिन वह बंगाल की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. उनके डेब्यू पर कोच राहुल द्रविड़ ने इमोशनल स्पीच दी. जिसे सुनहर सभी भावुक हो गए.
आकाशदीप (Akash Deep) ने इंग्लैंड
(IND vs ENG) की पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर ओपनर जैक क्राउली को क्लीन बोल्ड कर दिया लेकिन दुर्भाग्व से वो गेंद नोबॉल निकली. बावूजद इसके उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की. वह पहली पारी में अभी तक 3 विकेट ले चुके हैं. भारत बनाम इंग्लैंड मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने इस दौरान 4 नए खिलाड़ियों को मौका दिया. वाइजैग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रजत पाटीदार को चोटिल केएल राहुल की जगह डेब्यू का मौका मिला. इसके बाद राजकोट टेस्ट मैच में भारत ने सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू का मौका दिया. सरफराज खान ने डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा.
बुमराह की जगह आकाश दीप ने किया डेब्यू
रांची टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया. उनकी जगह आकाश दीप को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला. आकाश दीप ने शुरुआती 3 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और टी नटराजन सहित कुल 5 खिलाड़ियों का एक सीरीज में डेब्यू कराया था. गिल ने मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू किया था जबकि सिडनी टेस्ट मैच में नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज ने पदार्पण किए. इसके बाद गाबा टेस्ट मैच में पेसर टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर को डेब्यू कैप मिला जहां भारत ने इतिहास रचा.
संघर्षों से भरी है आकाश दीप की कहानी
27 वर्षीय आकाश दीप टेस्ट में डेब्यू करने से पहले 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 104 विकेट ले चुके थे. उन्होंने हाल में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए की ओर से खेलते हुए 3 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में 12 विकेट लेकर खूब वाहवाही बटोरी थी. आकाश दीप अपनी रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं. वह भारत की ओर से 313वें टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर बने. आकाश दीप को टीम इंडिया में एंट्री के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. पिता चाहते थे कि बेटा सरकारी नौकरी करे लेकिन बेटा क्रिकेटर बनने का सपना देख रहा था जो अब पूरा हो गया.