Fridge Tips: नए जैसा बन जाएगा आपका पुराना फ्रिज, बस करना होगा ये आसान काम

घर में मौजूद फ्रिज एक समय बाद पुराना हो जाता है और इसकी कूलिंग भी कम हो जाती है। ऐसे में गर्मी के मौसम में लोगों को ठंडे पानी, बर्फ और खाना सुरक्षित रखने में काफी मुश्किल होती है। अगर आपके घर में भी पुराने फ्रिज की कूलिंग कम हो गई है, तो आपको यहां बताई गई टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

दरअसल फ्रिज में कूलिंग के लिए कई चीजें जिम्मेदार होती है, जिसमें फ्रिज का कंप्रेसर, कॉइल, गैस और फ्रिज की बॉडी अगर इनमें से किसी एक में भी खराबी आती है तो फ्रिज ठीक से काम करना बंद कर देता है, जिसके बाद फ्रिज में ठीक से कूलिंग नहीं होती है।

फ्रिज की कराए सर्विस

अगर आपका फ्रिज पुराना है और ठीक से कूलिंग नहीं करता है तो सबसे पहले आपको अपने फ्रिज की सर्विस करानी चाहिए। जिसमें मैकेनिक आकर आपके फ्रिज को चेक करेगा और अगर इसमें गैस कम है तो उसे मैकेनिक इसमें गैस रिफल कर देगा। इसके अलावा अगर पुराने फ्रिज की बॉडी खराब होगी तो उसकी भी मरम्मत कराना काफी जरूरी है।

कंप्रेसर चेक कराना ना भूलें

अगर आप फ्रिज की सर्विस करा रहे हैं तो मैकेनिक से पुराने फ्रिज का कंप्रेसर चेक करने के लिए जरूर कहें। अगर फ्रिज का कंप्रेसर पुराना होकर खराब हो गया है तो आपको इसे बदलवा लेना चाहिए।

आपको बता दें फ्रिज का ओरिजनल कंप्रेसर 3 से 4 हजार रुपए में आ जाता है। ऐसे में आपको बेहतर कूलिंग चाहिए तो आपको पुराने फ्रिज में ओरिजनल कंप्रेसर ही लगवाना चाहिए।

फ्रीजर को जरूर कराएचेक

अगर आपके फ्रिज में बर्फ नहीं जम रही है तो आपको एक बार अपने पुराने फ्रिज के फ्रीजर को जरूर चेक करा लेना चाहिए। कई बार इसमें ऑयल की वजह से कॉइल ब्लॉक हो जाती हैं

या फिर लोग चाकू से बर्फ को हटाने की कोशिश करते हैं, जिसमें फ्रीजर की कॉइल खराब हो जाती है। अगर फ्रीजर की कॉइल खराब हो गई है तो आपको इसे बदलवा लेना चाहिए, ये 2 से 2500 रुपए तक में ठीक हो जाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *