FasTAG से लेकर Wallet तक, इस महीने के बाद PayTm पर क्या चलेगा और क्या नहीं? यहां जानिए

RBI ने Paytm पेमेंट बैंक लिमिटेड को झटका देते हुए कई प्रतिबंध लगा दिये हैं.

दरअसल, मार्च 2022 में रिजर्व बैंक ने PPBL को नये कस्टमर्स जोड़ने से मना किया था.

बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक से नये कस्टमर्स जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की बात कही थी.

जांच में पाया गया है कि पेटीएम में इसका पालन नहीं किया है, जिसके बाद रिजर्व बैंक ने PPBL पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाये हैं.

RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक की तमाम सर्विसेस पर नये डिपॉजिट लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी है.

RBI ने बताया है कि पेटीएम पेमेंट के किसी भी कस्टमर के अकाउंट में अभी कोई डिपॉजिट या फिर क्रेडिट ट्रांजैक्शन नहीं होगा.

यूजर्स पर इसका असर क्या होगा?

अगर आपका अकाउंट पेटीएम बैंक में है, तो यह आपके लिए थोड़ी चिंता वाली बात है.

हालांकि, RBI ने कहा है कि ग्राहक अपने पैसे बिना किसी रोकटोक के पेटीएम बैंक से निकाल सकते हैं.

इसके अलावा, आप पेटीएम से फास्टैग रीचार्ज नहीं कर पाएंगे. 31 जनवरी तक अगर आपने अपना KYC अपडेट नहीं किया हो, तो आप Paytm FasTAG वैसे भी यूज नहीं कर पाते.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *