हल्दीराम से लेकर बीकानेर तक… Noida के 31 रेस्टोरेंट के खिलाफ नोटिस

प्राधिकरण ने नोएडा के विभिन्न कमर्शियल सेक्टरों में संचालित 31 रेस्टरोंट, होटल और कॉमर्शियल संस्थानों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है. ये संस्थान अपने यहां से चिकनाई युक्त वेस्ट पानी को बिना शोधित किए मुख्य ड्रेन में डाल रहे थे.

इस कारण सीवर लाइन और ड्रेन जाम होने की शिकायत मिल रही है. प्राधिकरण्र अधिकारी ने बताया कि ये पानी सीधे ड्रेन में न डालकर वेस्ट वाटर को ईटीपी और ग्रीस ट्रैप के जरिए शोधित करने के बाद मुख्य ट्रंक सीवर लाइन में डाला जाए. साथ ही किचन में ग्रीस ट्रैप लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं. ये काम रेस्टोरेंट, होटल और वाणिज्यिक संस्थानों को 15 दिन में करना होगा. ऐसा नहीं करने पर इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही और भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा.

इन रेस्टोरेंट, होटल और वाणिज्यिक संस्थानों को जारी किया गया नोटिस

द कोर्ट यार्ड डिनर सेक्टर-104
कोलोकल रेस्टोरेंट सेक्टर-104
एट लाइफ रेस्टोरेंट सेक्टर-104
स्पेजिया बिस्टरो सेक्टर-104
ला पाइनोज पिज्जा सेक्टर-104
बाबस रेस्टोरेंट सेक्टर-104
आहार रेस्टोरेंट सेक्टर-104
द गेंट पांडा एशियन रेस्टोरेंट सेक्टर-104
स्वीट आई रेस्टोरेंट सेक्टर-104
करीमस सेक्टर-104
छवी होटल हाजीपुर
द इलीट होटल एंड बैक्यूवेट हाजीपुर

फूड तरकारी हाजीपुर
सिंग्ह फूड नोएडा हाजीपुर
बाबा द ढाबा हाजीपुर
द आर्टीसन वॉक फूड हाजीपुर
डेज ट्रीट हाजिपुर
स्टर्लिंग मॉल हाजीपुर
क्लब-26 सेक्टर-26
जेएसबी एवरग्रीन स्नेक्स एंड स्वीट्स सेक्टर-29
मिठास सेक्टर-53
हीरा स्टवीट्स सेक्टर-50
बीकानेर स्वीट सेक्टर-50
जय श्री बालाजी सेक्टर-41
जेएसबी एवरग्रीन स्वीट्स एंड स्नेक्स सेक्टर-41
नाथू स्वीट्स सेक्टर-18
हल्दीराम सेक्टर-18

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *