MP Weather: मध्यप्रदेश के इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, 15 जनवरी तक चलेगी सर्द हवाएं, जारी हुआ अलर्ट

मध्य प्रदेश (MP weather news) में कड़ाके की ठंड ने फिर आमद दे दी है। बुधवार को (weather in MP) अधिकांश जिलों में दिनभर ठिठुरन रही। कई जिलों में सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई।

कई जिलों में बूंदाबांदी हुई, जिससे सर्दी और बढ़ गई। प्रदेश में सबसे ठंडा ग्वालियर रहा। यहां दिन का अधिकतम तापमान गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

भोपाल (MP weather news) जिले में 23.9, इंदौर में 25.2, जबलपुर में 27.4 डिग्री और उज्जैन में 22 डिग्री दर्ज हुआ। 6 जिलों (weather in MP) में बुधवार को 20 डिग्री से कम तापमान रहा।

ग्वालियर के बाद नौगांव सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 16.5 डिग्री रहा, गुना में 17.4, रतलाम में 18.6, सागर में 19, खजुराहो में 19.4 डिग्री रहा। सतना, रायसेन, रीवा, धार, सीधी, मलाजखंड, शाजापुर भी ठंडे रहे। सबसे ज्यादा तापमान मंडला में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के सक्रिय होने के कारण 18 जिले घने कोहरे के  (weather news) आगोश में रहे। 21 जिलों में बारिश हुई। भोपाल, इंदौर और सीहोर समेत कई जिलों में बूंदाबांदी हुई।

भिंड के दबोह में मंगलवार-बुधवार की रात ओले गिरे। लहार-मिहोना, इंदौर में बूंदाबांदी हुई। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 15 जनवरी तक प्रदेश में सर्द हवाएं चलती रहेंगी।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

प्रदेश (weather in MP) में सबसे कम न्यूनतम तापमान छतरपुर जिले के खजुराहो में 10 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर और रतलाम में 10.1, सिवनी में 10.3 और मंडल में 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

मौसम विभाग ने गुरुवार को रीवा संभाग के जिलों (mp news hindi) में और पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, इंदौर, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है।

अभी भी छाया रहेगा कोहरा

इसके अलावा प्रदेश (weather in MP) की अधिकांश जिलों में माध्यम से लेकर घने कोहरे छाए रहने की चेतावनी भी जारी की गई है। छतरपुर (MP news) सीहोर और भोपाल जिले में अति घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। यहां दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी काम रह सकती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *