कचरा बीनने वाला करोड़पति, 10 घरों का मालिक, अच्छी-खासी है दौलत, पर कूड़े से उठाकर खाता है खाना!
हम सभी ये सपना देखते हैं कि हमारे पास जब खूब पैसे होंगे, तो हम क्या-क्या करेंगे? किसी की लिस्ट में शानदार घर खरीदना होता है तो कोई दुनिया घूमना चाहता है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं तो पैसे से पैसा बनाना चाहते हैं. हालांकि आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, वो इन सबसे बिल्कुल ही अलग है. उसकी कहानी जानकारी आप हैरान रह जाएंगे.
जर्मनी के रहने वाले इस करोड़पति का नाम हेंज़ बी (Heinz B.) है और उसे देखकर आप अंदाज़ा नहीं लगा सकते हैं कि वो कितनी संपत्ति का मालिक है. ये करोड़पति जिस तरह की ज़िंदगी जी रहा है, वो आमतौर पर किसी बेघर आदमी की होती है. हालांकि इस शख्स के 10-10 घर हैं, फिर भी वो कूड़ा बीनकर अपने लिए खाना निकालता है.
खाने पर न के बराबर खर्च
आमतौर पर लोगों के खाने का अच्छा-खासा खर्च होता है, लेकिन हेंज़ बी के लिए महीने में सिर्फ 450 रुपये का खर्चा होता है. वो भी तब, जब उन्हें कोई चीज़ फ्राई करने के लिए तेल चाहिए होता है. बाकी वक्त में वो कूड़ा-कचरा में फेंके गए खाने में से ही अपने ही इंतज़ाम कर लेते हैं. उनके मुताबिक लोग इतना खाना फेंक देते हैं, जितने में आराम से एक परिवार का पेट भर जाए. इसके अलावा उनका खर्च सिर्फ लैपटॉप के इंटरनेट और फोन पर कॉल के लिए होता है.
दौलत सुन लेंगे तो सिर चकरा जाएगा
अब आप इस शख्स की इनकम के बारे में सुनिए. साल 2021 में उनके पास 7 घर और 2 अपार्टमेंट थे, जबकि बैंक में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का बैलेंस था. अब उन्होंने इसका इस्तेमाल करके घर खरीदा है और वे 10 घरों के मालिक हैं. इसके अलावा करीब 90 लाख रुपये उनके फिक्स डिपॉज़िट में हैं. उन्हें हर महीने 3 लाख 23 हज़ार रुपये की पेंशन मिलती है, एक और पेंशन से भी उन्हें 14 हज़ार रुपये मिलते हैं. इतना सब कुछ होने के बाद भी हेंज़ अपनी ज़िंदगी किसी भिखारी की तरह जीते हैं और टूटी साइकिल से चलते हैं.