FIH Olympic Qualifier: अभ्यास मुकाबले में जर्मनी ने भारत को 4-2 से रौंदा
मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 13 जनवरी से एचआइएफ हॉकी ओलिंपिक क्वालिफायर के मैच होना है. रांची पहुंच चुकी सारी टीमें अपनी तैयारी में जुट चुकी हैं. खुद को बेहतर बनाने के लिए टीमें जहां अभ्यास कर रही हैं, वहीं खुद को परखने के लिए टीमें आपस में अभ्यास मैच खेल रही हैं. मंगलवार को इस कड़ी में दो मैच खेले गये. पहला मैच जापान और यूएसए के बीच एक बजे से खेला गया. पूरे समय तक दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ कोई गोल नहीं कर सकीं. वहीं दूसरे अभ्यास मैच में जर्मनी ने भारत को 4-2 से हराया.
भारत और जर्मनी के बीच रोमांचक रहा अभ्यास मैच
शाम के 5.30 बजे भारत और जर्मनी के बीच दूसरा अभ्यास मैच खेला गया. मैच के शुरू से ही जर्मनी की टीम भारतीय महिला हॉकी टीम पर हावी रही. पहले क्वार्टर में जर्मनी की टीम ने भारत के खिलाफ गोल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भी जर्मनी को एक गोल करने का मौका मिल गया. लेकिन तीसरे क्वार्टर में भारतीय महिला हॉकी टीम ने एक गोल कर मैच में वापसी की. इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में जर्मनी की टीम ने दो और गोल किये. मैच में भारतीय टीम दो ही गोल कर सकी और मैच में जर्मनी 4-2 से आगे हो गया.