Samsung के नए 5G फोन के लिए हो जाएं तैयार, तगड़े फीचर्स के साथ करने वाला है धमाकेदार एंट्री

सैमसंग (Samsung) के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही इंडियन और ग्लोबल मार्केट में अपनी गैलेक्सी A सीरीज के नए हैंडसेट Samsung Galaxy A35 5G को लॉन्च करने वाली है।

हाल में इस फोन को कोरिया के NRAA सर्टिफिकेशन में देखा गया था। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर SM-A356N है। अब यह फोन NBTC सर्टिफिकेशन पर भी आ गया है। इससे यह माना जा रहा है कि फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। NBTC लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर SM-A356E/DS है। लिस्टिंग में यह कन्फर्म कर दिया है कि फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसके अलावा NBTC लिस्टिंग में फोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Key Island डिजाइन के साथ आएगा फोन
कुछ दिन पहले फोन के रेंडर्स भी लीक हुए थे। इसमें यह कन्फर्म हुआ था कि फोन Key Island डिजाइन के साथ आएगा। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट में कन्फर्म हुआ था कि सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर इस अपकमिंग फोन सपोर्ट पेज लाइव हुआ था। वहीं, गीकबेंच लिस्टिंग में यह कन्फर्म हुआ था कि फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर Exynos 1380 चिपसेट देने वाली है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *