गर्लफ्रेंड का कत्ल, मिली उम्रकैद…जेल में पढ़ाई और कैदी कर गया यूनिवर्सिटी टॉप

आंध्र प्रदेश के संजमाला (नंदयाल) में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां कडप्पा केंद्रीय जेल में बंद एक कैदी ने ना केवल यूनिवर्सिटी टॉप किया है, बल्कि पोस्ट ग्रेजुएशन में स्वर्ण पदक भी जीत लिया है.यह कैदी कोई और नहीं, संजमाला मंडल के पेरुसिमुला गांव में रहने वाला डुडेकुला मोहम्मद रफी है. इसने अपनी ही प्रेमिका की हत्या की थी और इसी मामले में साल 2019 में उसे आजीवन कारावास हुई थी. तब से वह कडप्पा जेल में बंद था.

जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मद रफी पेरुसिमुला गांव में रहने वाले डुडेकुला नादीपी माबुसा और डुडेकुला माबुनी का बेटा है. यह काफी समय तक अपने गांव की ही एक लड़की के प्रेम प्रसंग में था. आरोप है कि इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और रफी ने अपनी प्रेमिक के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने रफी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. वहीं बाद में कोर्ट ने उसे दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

2014 में किया बीटेक

जेल प्रशासन के मुताबिक रफी शुरू से ही मेधावी था. इसने साल 2014 में बीटेक की परीक्षा पास की थी. वहीं साल 2019 में जेल में रहते हुए उसने पढ़ाई में रुचि दिखाई तो जेल प्रशासन ने उसे मौका दिया. फिर रफी ने जेल में रहते हुए उसे 2020 में रफी को डॉ. बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलाया गया. जहां उसने समाजशास्त्र से एमए की पढ़ाई करते हुए विशेष योग्यता और प्रथम रैंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है.

स्वर्ण पदक लेने के लिए मिली जमानत

रफी की इस विशेष उपलब्धि पर उसे विशेष जमानत देकर यूनिवर्सिटी भेजा गया, जहां उसने डिग्री के साथ ही स्वर्ण पदक हासिल किया है. जेल प्रशासन के मुताबिक रफी की यह उपलबधि बाकी कैदियों के लिए प्रेरणा बनेगी. वहीं कैदी रफी ने बताया कि यह कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है. यदि कोई व्यक्ति ठान ले तो कुछ भी हासिल कर सकता है. उसने भी जेल में आने के बाद अपना लक्ष्य तय कर लिया और मन लगाकर पढ़ाई करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *