सोने-चांदी के चढ़े तेवर, बढ़ गई कीमत, दिल्ली में प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट Gold का यहां जानें भाव

बहुमूल्य धातुओं सोने और चांदी की कीमत में बुधवार को उछाल देखने को मिला। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 150 रुपये की तेजी के साथ 62,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इसी तरह, चांदी की कीमत भी 100 रुपये की तेजी के साथ 75,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 75,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।

Gold ETF की चमक बरकरार, जनवरी में बीते महीने के मुकाबले सात गुना ज्यादा हुआ निवेश

RBI ने बीते साल छह साल में सबसे कम सोना खरीदा, जानें लेटेस्ट आंकड़ा और कितना है गोल्ड रिजर्व

घर बैठे हाथों से बनाएं सोने की चेन, कैसे बनेगी इस Video में देखें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें

खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के बीच दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 62,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 150 रुपये की तेजी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना तेजी के साथ 2,027 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जो पिछले बंद भाव से नौ डॉलर की तेजी है।

सोने की कीमतों में तेजी क्यों आई

गांधी ने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी आई, जिससे तेजी का रुझान बना रहा। इसके अलावा चांदी भी तेजी के साथ 23.06 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 23.01 डॉलर प्रति औंस रही थी। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष, जतिन त्रिवेदी ने कहा कि बाजार सहभागियों को बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने का बेसब्री से इंतजार है, जो भविष्य के मौद्रिक नीति निर्णयों के बारे में जानकारी प्रदान कर सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *