Gold Rate Today : यूरोप लिख सकता है नई कहानी, रॉकेट की रफ्तार से भागे सोना-चांदी
जैसा कि टीवी9 भारतवर्ष ने एक दिन पहले ही कहा था कि सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है. गुरुवार को वो बात सच साबित हो गई. यूरोपीय सेंट्रल बैंक गुरुवार को ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. ये कटौती 0.25 फीसदी तक की हो सकती है. जिसका असर न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक सोने और चांदी की कीमत में देखने को मिल रहा है. आंकड़ों के अनुसार भारत के बाजार में गोल्ड के दाम में 500 रुपए तक की तेजी देखने को मिल चुकी है.
वहीं चांदी की कीमत में 1500 रुपए से ज्यादा का इजाफा हो चुका है. वैसे सोना और चांदी दोनों ही अपने लाइफ टाइम हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही दोनों कीमती मेटल्स एक नया रिकॉर्ड कायम कर सकते हैं. आइए देखते हैं कि विदेशी बाजारों से लेकर स्थानीय बाजार तक गोल्ड और सिल्वर की कीमत में कितनी तेजी देखने को मिल रही है.
गोल्ड के दाम में बढ़ोतरी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में गोल्ड की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर गोल्ड के दाम 417 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 72,935 रुपए पर कारोबार कर रहा है. वैसे कारोबारी सत्र में गोल्ड 73,045 रुपए प्रति दस ग्राम के लेवल पर भी पहुंचा. सुबह जब गोल्ड के दाम ओपन हुए तो कीमतें 72,879 रुपए पर देखने को मिली. एक दिन पहले एमसीएक्स पर सोना 72,518 रुपए प्रति दस ग्राम पर था. वैसे गोल्ड का लाइफ टाइम हाई 74,777 रुपए है, जोकि 20 मई को देखने को मिला था. गोल्ड अभी भी लाइफ टाइम हाई से 1800 रुपए नीचे कारोबार कर रहा है. जानकारों की मानें तो जल्द ही गोल्ड की कीमतें इस रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकती हैं और 75 हजार रुपए को पार जा सकती हैं.
चांदी के दाम जबरदस्त तेजी
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सुबह 11 बजकर 40 मिनट में चांदी के दाम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 1,367 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 91,811 रुपए पर कारोबार कर रही है. कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमतें 91,997 रुपए प्रति किलोग्राम पर भी पहुंची. जबकि चांदी गुरुवार सुबह 90,839 रुपए प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई. एक दिन पहले चांदी 90,444 रुपए पर बंद हुई थी. चांदी के दाम 29 मई को 96,493 रुपए के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंचे थे. गुरुवार को चांदी रिकॉर्ड हाई से करीब 4,700 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती दिखाई दी. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में चांदी के दाम में तेजी जारी रह सकती है.
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
विदेशी बाजारों में भी गोल्ड और सिल्वर की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में गोल्ड फ्यूचर के दाम में करीब 11 डॉलर प्रति ओंस की तेजी देखने को मिल रही है. जिसके बाद दाम 2,386.30 डॉलर प्रति ओंस पर पहुंच गए हैं. गोल्ड स्पॉट 10.66 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,365.98 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. यूरोपीय बाजार में गोल्ड 8 यूरो प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,174.02 यूरो पर है. ब्रिटेन में सोना 7.64 पाउंड प्रति ओंस के इजाफे के साथ 1,849.61 पाउंड पर कारोबार कर रहा है.
दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिल रही है. न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सिल्वर फ्यूचर 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 30.57 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. वहीं सिल्वर स्पॉट के दाम 1.54 डॉलर प्रति ओंस की बढ़ोतरी के साथ 30.47 डॉलर प्रति ओंस पर है. यूरोपीय मार्केट में चांदी की कीमत 1.63 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 28 यूरो पर कारोबार कर रही है. ब्रिटिश मार्केट में चांदी 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 23.82 पाउंड प्रति ओंस पर है.
क्यों आ रही है तेजी?
एचडीएफसी सिक्योरिटी में कमोडिटी करेंसी के हेड अनुज गुप्ता के अनुसार यूरोपियन सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में गुरुवार को कटौती कर सकता है. जिसका असर कमोडिटी बाजार में देखने को मिल रहा है. यूरोपियन बैंक की ओर से ब्याज दरों में संभावित कटौती का असर डॉलर इंडेक्स में भी देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि आने वाले महीने में फेड के साथ दुनिया के बाकी देश भी ब्याज दरों को कम कर सकते हैं. जिसके बाद गोल्ड और सिल्वर की कीमत में और इजाफा देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि गुरुवार को ही अमेरिकी में बेरोजगारी के आंकड़ें भी सामने आएंगे. उसका इंपैक्ट भी गोल्ड की कीमत में देखने को मिल रहा है.