Gold Storage Limit: घर में रख सकते है सिर्फ इतना गोल्ड, जारी हुई नई लिमिट

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर हुई इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. अब तक 290 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त की जा चुकी है. इसके अलावा ज्वेलरी भी मिली है. सवाल है कि कोई शख्स अपने घर में कितना कैश और गोल्ड रख सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

घर में गोल्ड रखने की क्या है लिमिट?

सबसे पहले बात करते हैं गोल्ड की. सोने के प्रति भारतीयों का खास लगाव देखने को मिलता है, यह महज एक धातु नहीं है, परंपरा से लेकर निवेश तक में यह पसंदीदा और भरोसेमंद माना जाता है.

घर में गोल्ड रखने को लेकर लिमिट तय की गई है. CBDT (Central Board of Direct Taxes) के कुछ नियम हैं. जिसके मुताबिक अलग-अलग कैटेगरी के लिए यह लिमिट अलग-अलग है.

एक शादीशुदा महिला अपने पास 500 ग्राम तक गोल्ड रख सकती है. अविवाहित महिला अपने पास 250 ग्राम तक गोल्ड रख सकती है. एक पुरुष (विवाहित या अविवाहित) अपने पास 100 ग्राम तक गोल्ड रख सकता है.

हालांकि, आप इससे ऊपर के लिमिट में भी गोल्ड रख सकते हैं, लेकिन आपके पास इसका जवाब होना चाहिए कि आपके पास यह गोल्ड कहां से आया है.

घर में कितना रख सकते हैं कैश?

अब बात आती है कैश की, आखिर घर में कितनी नकदी रखी जा सकती है, क्या इसको लेकर भी कोई लिमिट होती है. बता दें कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि आप एक लिमिट तक ही घर में कैश रख सकते हैं.

आप अपनी सक्षमता के अनुसार कितनी भी नकदी को घर में रख सकते हैं. लेकिन बस इस बात का ध्यान रखना है कि उस पैसे का सोर्स सही हो और उस पर टैक्स चुकाया गया है. जांच एजेंसी द्वारा छापेमारी में आपको आईटीआर डेक्लेरेशन दिखाना होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *