Good Luck Trailer: 75 साल की उम्र में ‘अंगूरी’ ने कर दिया कांड, मजेदार है बृजेंद्र काला की ‘गुड लक’ का ट्रेलर

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर बृजेंद्र काला की अपकमिंग फैमिली-ड्रामा फिल्म ‘गुड लक’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह एक 75 वर्षीय महिला की अप्रत्याशित गर्भावस्था की कहानी पर आधारित है. सिनेमाघरों में ‘गुड लक’ 5 अप्रैल, 2024 को दस्तक देगी. इस फिल्म से 80 वर्षीय मालती मथुर ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया है, जिन्होंने बृजेंद्र काला की मां का किरदार निभाया है.

‘गुड लक’ फिल्म की कहानी एक जिंदादिल 75 वर्षीय महिला अंगूरी (मालती मथुर) पर बेस्ड है, जो अपनी अप्रत्याशित गर्भावस्था की खबर से अपने परिवार की जिंदगी को उलट-पलट कर देती है. इस फिल्म का निर्देशन प्रखर श्रीवास्तव ने किया है. यह एक इमोशनल फिल्म है, जो आपको ठहाका लगाने पर भी मजबूर कर देगी.

क्या है ट्रेलर में?

ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अपनी राजनीतिक सफलता के सपने देखने वाले पप्पी (बृजेंद्र काला) का सावधानीपूर्वक नियोजित रास्ता उसकी मां अंगूरी की चौंकाने वाली खबर से अस्त-व्यस्त हो जाता है. जब पता चलता कि अंगूरी मां बनने वाली है तो परिवार में तहलका मच जाता है. फिल्म सोशल मीडिया की दीवानगी से ग्रस्त समाज पर एक तीखा चोट करेगी, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल रही है.

बृजेंद्र काला ने फिल्म साइन करने की बताई वजह

अपनी फिल्म ‘गुड लक’ को लेकर बृजेंद्र काला ने कहा कि, ‘इस फिल्म के प्रति मुझे आकर्षित करने का मुख्य कारण इसकी अपील के अलावा, व्यंग्य के माध्यम से दिया जाने वाला शक्तिशाली लेकिन सूक्ष्म सामाजिक संदेश था. फिल्म हमारे बड़ों की देखभाल करने और उनके साथ समय बिताने, खासकर सोशल मीडिया के युग में उनके महत्व के बारे में एक मजबूत संदेश देती है.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *