Good Morning Shayari: बुरे समय में मुश्किलों से लड़ने का हौसला देंगी ये गुड मॉर्निंग शायरियां

अपनी बिजी लाइफस्टाइल में से कुछ समय निकालकर आप अपनों को याद कर सकते हैं, जिसमें गुड मॉर्निंग विश और शायरी मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं। जीवन में सफलता पाने के लिए हौसला होना जरूरी होता है।

जब मन में विश्वास और हौसला होता है तो इंसान जीवन की हर मुश्किल को बड़ी आसानी से पार कर लेता है। हौसला हमारी शक्ति को हमेशा बढ़ाता रहता है और लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित करता रहता है। आपके भीतर यही हौसला बनाए रखने के लिए हर रोज की तरह आज भी हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंग शायरी मैसेज। जिन्हें आप अपने किसी खास दोस्त, फैमली, रिश्तेदार को भेज सकते हैं। यहां देखिए बेस्ट गुड मॉर्निंग शायरियां-

-वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमां
हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है
बिस्मिल अज़ीमाबादी

-न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा
-राहत इंदौरी

-हार हो जाती है जब मान लिया जाता है
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है
शकील आज़मी

-हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं
जिगर मुरादाबादी

-साहिल के सुकूं से किसे इंकार है लेकिन
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है
आल-ए-अहमद सुरूर

-लोग कहते हैं बदलता है ज़माना सब को
मर्द वो हैं जो ज़माने को बदल देते हैं
अकबर इलाहाबादी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *