Google Account: बिना पासवर्ड डाले हैक हो जाएगा Gmail अकाउंट, बचने के लिए करें ये काम

Google Account: बिना पासवर्ड डाले हैक हो जाएगा Gmail अकाउंट, बचने के लिए करें ये काम

हैकर्स की शातिर चाल से बचने के लिए सूझबूझ और अलर्ट रहने की जरूरत होती है. आप लोगों को ये जानकर काफी हैरानी होगी कि हैकर्स ने एक ऐसा रास्ता खोज निकाला है जिसमें बिना पासवर्ड डाले ही आपके Google Account का एक्सेस हैकर्स के हाथों में पहुंच सकता है. बेशक आपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड ही क्यों न रीसेट कर लिया हो, बावजूद इसके इस नए पैंतरे की वजह से हैकर्स आपके अकाउंट को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.

सिक्योरिटी फर्म CloudSEK ने इस नई खामी के बारे में पता लगाया है, सबसे पहले इस दिक्कत के बारे में तब पता चला था जब एक हैकर ने एक टेलीग्राम चैनल पर पिछले साल अक्टूबर में इस बात को लेकर पोस्ट शेयर किया था. द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है थर्ड-पार्टी कूकीज में मिली खामी की वजह से गूगल अकाउंट को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है. वेबसाइट्स और ब्राउजर इन कूकीज का इस्तेमाल यूजर्स को ट्रैक करने के लिए करते हैं.

गूगल ऑथेंटिकेशन कूकीज यूजर की लॉग-इन डिटेल्स को सेव करने में मदद करती हैं, इस फीचर की मदद से यूजर्स को लॉग-इन के लिए बार-बार डिटेल्स नहीं डालनी पड़ती. हैकर्स ने टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को बायपास (तोड़ने) और कूकीज को हासिल करने का एक नया तरीका खोज निकाला है.

रिपोर्ट में गूगल के हवाले से बताया गया है कि गूगल क्रोम यूजर्स को मैलवेयर से बचाने के लिए ब्राउजर की सिक्योरिटी को अपग्रेड करने के काम में लगा हुआ है. गूगल समय-समय पर अपनी सर्विस को अपग्रेड करता रहता है जिससे कि यूजर्स को मैलवेयर की वजह से कोई भी नुकसान न पहुंचे.

बचने के लिए करें ये काम

आपको समय-समय पर कंप्यूटर को स्कैन करना चाहिए और अगर कोई मैलवेयर मिलता है तो उसे तुरंत रिमूव कर दें. इसके अलावा क्रोम में एन्हांस्ड सेफ ब्राउजिंग ऑप्शन को ऑन करें, ये फीचर आपको फिशिंग और मैलवेयर से बचाने में मदद करेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *