Google for India: 50 लाख तक का गोल्ड लोन देगा गूगल, साथ में मिलेंगे कई नए फीचर

हिंदी में जेमिनी: Gimini टूल अब हिंदी, गुजराती, बंगाली, मलयालम, उर्दू, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में सपोर्ट शुरू करेगा. इसके साथ यूजर रियल टाइम AI असिस्टेंट से बातचीत और सवाल कर सकेंगे. Google Pay में पर्सनल और गोल्ड लोन की सुविधा: Google Pay अब यूजर्स को पर्सनल और गोल्ड लोन लेने का विकल्प भी देगा. कस्टमर 5 लाख तक का पर्सनल लोन और 50 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन बेनिफिट उठा सकते हैं. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा: गूगल पे के जरिए यूजर्स को आसान और सुविधाजनक तरीके से लोन मिल सकेगा, जिससे डिजिटल पेमेंट और बैंकिंग को बढ़ावा मिलेगा.Google Maps Updates: गूगल मैप में नए फीचर्स जोड़े जाएंगे, जिनकी मदद से यूजर्स को आसानी होगी. नए अपडेट में रियल टाइम वेदर अपडेट जैसे कि बाढ़ और कोहरे पर अलर्ट शामिल होंगे.AI बेस्ड नए फीचर्स: गूगल ने अपने प्रोडक्ट्स में AI का अधिक इस्तेमाल करने की घोषणा की है, जिससे यूजर्स के लिए स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड फीचर्स मिलेंगे. गूगल ने खासकर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर इन नए फीचर्स और अपडेट्स तैयार किए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *