गूगल ने दे दिया खास बटन, Gmail पर फालतू ईमेल से मिल जाएगा छूटकारा

जीमेल आज के समय में एक ज़रूरी प्लैटफॉर्म है. अगर आप एंड्रॉयड यूज़र हैं तो जीमेल पर अकाउंट होना तो ज़रूरी हो जाता है. एंड्रॉयड फोन चलाना है तो गूगल अकाउंट डालना ही पड़ता है. अब कहीं शॉपिंग करने जाओ या फिर किसी सर्वे में या ऑनलाइन किसी काम के लिए भी ईमेल आईडी एंटर करना पड़ता है.

ऐसे में हमारा जीमेल प्रमोशनल ऑफर और ईमेल से कब भर जाता है पता ही नहीं चलता है. ऐसे में कई बार टेंशन रहती है कि कहीं फालतू ईमेल के चक्कर में हमसे कोई ज़रूरी ईमेल न छूट जाए.

मगर एक-एक ईमेल पर जाकर अनसब्क्राइब करना भी आसान काम नहीं है. लेकिन अब ये काम आसान हो गया है. दरअसल गूगल ने जीमेल अकाउंट के लिए नया Unsubscribe बटन पेश किया है. ये बटन वेब और फोन दोनों के लिए है.

गूगल के ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, जब Unsubscribe बटन क्लिक किया जाएगा तो जीमेल HTTP रिक्वेस्ट भेजेगा या फिर सेंडर को ईमल सेंड करेगा कि यूज़र के ईमेल अड्रेस को मेलिंग लिस्ट से हटा दिया जाए.

एंड्रॉयड और iOS दोनों पर ये सुविधा

फोन पर कंपनी के लिए Unsubscribe बटन को तीन डॉट मेनू में दिया है. ये ऑप्शन दोनों एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *