Google Map के चक्कर में हुई बड़ी मुसीबत, इस तरीके से मैप में खोजें सही रास्ता

Google Map: गूगल मैप के बारे में कहा जाता है कि ये भटके को रास्ता दिखाने का काम करता है, लेकिन कई बार गूगल मैप आपको ऐसा भटकाता है कि फिर आप तालाब या किसी नदी में ही दिखाई देते हैं. हाल ही में ऐसी ही दो घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें गूगल मैप ने गलत रास्ता दिखा दिया और ड्राइवर कार और सवारियों के साथ बहती हुई नदी में पहुंच गया.
पहली घटना बीते साल की है, जब अक्टूबर 2023 में दो डॉक्टर बारिश में Google Map की मदद से रास्ता खोज रहे थे. लेकिन इस दौरान गूगल मैप ने उन्हें गलत रास्ता बता दिया और वो नदी में डूब गए और इस घटना में दोनों डॉक्टर की डूबने से मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना हाल की है, जिसमें एक हैदराबाद का परिवार घूमने के लिए गूगल मैप की मदद से अलप्पुळा के वोटिंग एरिया में जा रहा था, लेकिन गलत नेविगेशन की वजह से गाड़ी तालाब में चली गई और किसी तरीके से स्थानीय लोगों ने 4 लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला. लेकिन इस घटना में गाड़ी तालाब में डूब गई.
Google Map कब होता है खतरनाक
गूगल मैप वैसे तो अधिकांश टाइम सही रास्ता दिखाता है, लेकिन कई बार गूगल मैप आपको भटका सकता है. इसलिए अगर आप गूगल मैप यूज कर रहे हैं तो आपको उस रूट के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जरूर होनी चाहिए. अगर आपको रास्ते के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है तो गूगल मैप आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
बारिश में नहीं करना चाहिए Google Map का यूज
अगर आप अक्सर गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं और बारिश के मौसम में भी इसे यूज कर रहे हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. दरअसल गूगल मैप बार-बार अपडेट नहीं होता है और बारिश के मौसम में नदी, नाले और तालाब उफान पर आ जाते हैं. ऐसे में जो रास्ता नदी, नाले और तालाब के आसपास से जाता है वो डूब गया हो सकता है और गूगल मैप की वजह से आप इन रास्तों पर फंस सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *