Laptop Tips: बंद करें ये 4 गलतियां, वरना जल्दी खराब हो जाएगी लैपटॉप की बैटरी!

गैजेट में जान फूंकने का काम बैटरी का होता है, लेकिन हम लोग जाने-अनजाने कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिस वजह से बैटरी की ‘सेहत’ पर असर पड़ने लगता है. आज हम उन गलतियों के बारे में बताएंगे जिन्हें करने से Laptop Battery सालों-साल तो छोड़िए बल्कि कुछ ही महीनों में खराब हो सकती है. बैटरी का खराब होने का सीधा असर आप लोगों की जेब पर पड़ेगा क्योंकि आपको पुरानी बैटरी निकालकर नई लगवानी पड़ेगी.

बैटरी खराब होने से पहले Laptop Battery Life पर आप लोगों को असर दिखना शुरू होगा और फिर एक समय ऐसा आएगा जब बैटरी को बदलने की नौबत आ जाएगी. आइए जानते हैं कि कौन सी गलतियां हैं जिन्हें आप लोगों को करने से बचना चाहिए?

जब लैपटॉप हद से ज्यादा गर्म होने लगे तो समझ लीजिए आपके लैपटॉप की बैटरी पर असर होने लगा है. अगर धूप में बैठकर काम करते हैं या फिर लैपटॉप पर कुछ ऐसा काम कर रहे हैं जिससे सिस्टम की परफॉर्मेंस पर असर पड़ रहा है तो लैपटॉप ‘आग-बबूला’ उर्फ गर्म होने लगेगा. ऐसा कोई भी काम न करें जिससे लैपटॉप गर्म हो.

बार-बार चार्जिंग

बहुत से लोगों को ये आदत होती है कि वह थोड़ी सी बैटरी कम हुई नहीं कि लैपटॉप को बार-बार चार्ज करने लगते हैं. बैटरी को 100 फीसदी तक चार्ज करना और फिर लंबे समय तक चार्जिंग पर लगा छोड़ देना बैटरी की लाइफ को कम कर सकता है. इसलिए सलाह दी जाती है कि लैपटॉप की बैटरी को फुल चार्ज करने के बजाय केवल 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करें और इसके अलावा जब जरूरत पड़े तभी लैपटॉप को चार्ज पर लगाएं.

डिस्चार्ज करना

कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि जब लैपटॉप की बैटरी पूरी डिस्चार्ज यानी खत्म हो जाएगी तभी लैपटॉप को चार्ज पर लगाएंगे लेकिन ऐसा करना सही नहीं है. अगर लैपटॉप की बैटरी 20 फीसदी तक कम जाए तो लैपटॉप को चार्ज पर लगा दें, बैटरी के पूरा खत्म होने का इंतजार न करें.

गलत चार्जर

कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग लैपटॉप के साथ आए चार्जर के खराब हो जाने के बाद पैसे बचाने के लिए लोकल चार्जर खरीद लेते हैं. बेशक ऐसा करने से आपके पैसे तो बच जाएंगे लेकिन लोकल चार्जर का इस्तेमाल आपके लैपटॉप की बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *