Gorakhpur News: युवक को छोड़ने के लिए 10 हजार वसूले..दरोगा-तीन सिपाही निलंबित

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि चौकी इंचार्ज रहे शंभू साहनी और वहां पर तैनात तीन सिपाहियों को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खोराबार थाने की रामनगर कड़जहां पुलिस चौकी के इंचार्ज रहे शंभू साहनी, सिपाही विक्रांत सिंह, अरविंद पांडेय और अभिषेक शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि इन सभी ने एक युवक को छोड़ने के नाम पर 10 हजार रुपये वसूले। बाद में बाइक देने के लिए 10 हजार रुपये और मांग रहे थे।

पीड़ित के भाई ने मोबाइल फोन पर हुई बातचीत को रिकाॅर्ड कर लिया और इसे वायरल कर दिया। मामला एसएसपी के संज्ञान में आने पर उन्होंने जांच का निर्देश दिया था। एएसपी की जांच रिपोर्ट पर सभी पुलिस वालों को निलंबित कर दिया गया है। खबर है कि अफसर आरोपी पुलिस वालों पर केस दर्ज कराने पर भी विचार कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, खोराबार के जंगल बेलवार निवासी जामवंत कुमार दो फरवरी को अपने एक मित्र के घर पर गया था। वहां पर रात में उसे गांव वालों ने चोर समझ लिया और पुलिस को सूचना दी। सिपाही विक्रांत आरोपी जामवंत कुमार को चौकी पर लाया और फिर सुबह गांव वालों ने आकर कार्रवाई न करने की सिफारिश करते हुए गलत सूचना की बात कही। इसके बाद पुलिस ने छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की।

आरोप है कि 10 हजार रुपये लेने के बाद जामवंत को छोड़ दिया गया, लेकिन उसकी बाइक व मोबाइल फोन को पुलिस ने नहीं लौटाया। जामवंत के भाई भीम ने पुलिस से मोबाइल व बाइक के लिए संपर्क किया तो फिर से पुलिस की ओर से 10 हजार रुपये की मांग कर दी गई।

इसके बाद भीम ने जिन भी पुलिस वालों से बातचीत की, सबके फोन को रिकॉर्ड कर उसे वायरल कर दिया। एसएसपी ने इस मामले में एएसपी को जांच सौंपी थी। जांच रिपोर्ट आधार पर सभी दोषी पुलिस वालों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच का आदेश दे दिया गया है।

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि चौकी इंचार्ज रहे शंभू साहनी और वहां पर तैनात तीन सिपाहियों को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *