Gori Nagori Video: रात के अंधेरे में गोरी ने दर्शकों के सामने लगाए ठुमके, जबरदस्त किया डांस
राजस्थान (Rajasthan) की ‘शकीरा’ उर्फ गोरी नागोरी ( Gori Nagori )का डांस दर्शकों द्वार खूब पसंद किया जाता हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जबसे गोरी नगोरी बिग बॉस 16 के घर में बतौर कंटेस्टेंट आईं तबसे उनकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है. अक्सर उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल( Viral Video ) होते रहते हैं.
इन्हीं सब के बीच गोरी नागोरी का एक और जबरदस्त वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में गोरी जबरदस्त मूव्स करती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को खुद गोरी नागोरी ने अपने इंस्टाग्राम( Instagram ) पर शेयर किया है. वीडियो में उनका दिलकश डांसिंग स्टाइल देख फैंस काफी हैप्पी लग रहे हैं .
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनका ये वीडियो अजमेर का है.जहां वह लाइव परफॉर्मेंसेस( live performances ) करने पहुंची हुई थी.
इतने लोगों ने देखा ये विडियो:
वीडियो में गोरी नागोरी( Gori Nagori ) स्टेज पर अपने देसी लुक में दिखाई दे रही हैं. वह ‘गोरी नाचे, नगोरी नाचे’ गाने पर गजब का कमर हिलाते हुए दिख रही हैं. उनके वीडियो को 24 घंटे के अंदर करीब 25 हजार से ज्यादा लोगों ने रिएक्ट किया है.
गोरी नागोरी की बिग बाॅस में एंट्री:
आपको बता दें कि गोरी नागोरी( Gori Nagori ) राजस्थान की एक फेमस डांसर हैं. वह अपने 9 साल की उम्र ही डांस कर रही हैं. वह अपने शहर में ‘शकीरा’ के नाम से फेमस हैं. लोगों को उनके डांस और उनके एक्सप्रेशन काफी कातिलाना लगते हैं.
आपको याद दिला दें कि जब गोरी-नगोरी ने ‘बिग बॉस 16’( Bigg Boss 16 ) के स्टेज पर एंट्री करते ही धमाल मचा दी थीं. उन्होंने पहले ही सलमान खान( Salman Khan ) के साथ डांस कर अपने टैलेंट से सबका दिल जीत ली थीं. हालांकि वह जल्द ही शो से बाहर हो गई थी.