होली से पहले यूपी में ढकी गईं कई मस्जिदें, लोग क्या बोले ?

पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. साथ ही रमजान का महीना भी चल रहा है. ऐसे में होली से पहले उत्तर प्रदेश की कई मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है. बताया जा रहा है कि ऐसा मस्जिदों को रंगों से बचाने के लिए किया गया है ( Mosque covered with trampoline). धार्मिक गुरुओं की एक बैठक के बाद ये फैसला लिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश की कुल 9 मस्जिदों को ढकने का फैसला लिया गया है. इनमें से दो मस्जिदें राज्य के अलीगढ़ जिले में मौजूद हैं. मीडिया से बात करते हुए सर्किल अफसर (CO) अभय पांडे ने बताया कि जिले के सब्जी मंडी इलाके स्थित हलवाइयां मस्जिद और दिल्ली गेट इलाके में स्थित एक मस्जिद को ढका गया है. उन्होंने आगे बताया कि संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया गया है. और मार्च के दौरान लोगों से शांति बनाए रखने के लिए कहा गया है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अलीगढ़ की अब्दुल करीम मस्जिद को भी तिरपाल से ढका गया है. मस्जिद प्रशासन से जुड़े लोगों ने मीडिया को बताया कि प्रशासन के निर्देशों पर ये कदम उठाया गया है. ताकि होली खेलने के दौरान मस्जिद की दीवारों को रंगो से बचाया जा सके. रिपोर्ट के मुताबिक ये मस्जिद अलीगढ़ के एक संवेदनशील इलाके में स्थित है.

इधर संभल जिला प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के साथ सहमति बनने के बाद कुछ मस्जिदों को ढक दिया है ताकि विवाद को टाला जा सके. मीडिया से बात करते हुए एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (उत्तर) शिरीश चंद्रा ने बताया कि संभल में छह-सात मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है. पिछले साल मस्जिदों पर रंग पड़ जाने से काफी विवाद पैदा हो गया था. उन्होंने इसी पर बात करते हुए बताया कि जिन रास्तों पर होली खेली जानी उन्हीं मस्जिदों को ढका गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *