सरकारी एजेंसी ने दी इन फोन यूजर्स को वॉर्निंग, सामने आई बड़ी खामी, फटाफट कर लें ये काम
भारत सरकार की एजेंसी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In) ने मोबाइल यूजर्स के लिए एक वॉर्निंग जारी की है. दरअसल, सरकारी एजेंसी ने कुछ वल्नरबिलिटी को डिटेक्ट किया है, जो iPhone और iPad पर अटैक करने में हैकर्स की मदद कर सकते हैं.
इन वल्नरबिलिटी की मदद से हैकर्स iPhone और iPad से कोड आदि का एक्सेस कर सकते हैं और हैंडसेट से सेंसटिव डिटेल्स को चोरी कर सकते हैं. CERT-In ने यह डिटेल्स 15 मार्च को शेयर की थी.
इन OS वर्जन पर मंडरा रहा खतरा
यह वल्नरबिलिटी iOS और iPad OS के वर्जन 16.7.6 या उससे पुराने वर्जन में पाए गए हैं. यह वर्जन iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X में देखे जा सकते हैं. वहीं, iPad के iPad 5th generation, iPad Pro 9.7-inch, और iPad Pro 12.9-inch 1st generation में iPad OS 16.7.6 या उससे पुराना वर्जन देखने को मिलता है.
CERT-In ने Apple के iOS और iPad OS के लिए चिंता जाहिर की है और दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Severity Warning जारी की है. हैकर्स डिवाइस में अटैक करने के लिए ब्लूटूथ आदि का सहारा ले सकते हैं.
डिवाइस को प्रोटेक्ट करने के लिए क्या करें?
CERT-In द्वारा बताई गई वल्नरबिलिटी से हैंडसेट को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ जरूरी स्टेप को फॉलो कर सकते हैं. इसके बाद यूजर्स आसानी से अपने हैंडसेट को हैकर प्रूफ बना सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स मे जानते हैं.