ऑनलाइन गेम खेलने वालों को सरकार ने किया Alert, कहा- स्मार्ट खेलें, सुरक्षित रहें…
हाल ही में गेमिंग ऐप्स के ज़रिए हुई धोखाधड़ी को देखते हुए, गृह मंत्रालय के साइबर विभाग ने ऑनलाइन गेमिंग करते समय सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की है. गृह मंत्रालय के साइबर विभाग के अंतर्गत आने वाले इंडियन साइबरक्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (14C) ने एक कॉशनरी मैसेज शेयर किया: ‘स्मार्ट खेलें, सुरक्षित रहें – ऑनलाइन गेमिंग करते समय सुरक्षित रहें!’
भरोसेमंद जगहों से ऐप करें डाउनलोड
14C विभाग ने अपने संदेश में लोगों को सलाह दी है कि, ‘ऑनलाइन गेम डाउनलोड करने के लिए सिर्फ भरोसेमंद जगहों जैसे Google Play Store, Apple Store और आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करें.’ उन्होंने कहा कि ‘हमेशा गेम ऐप का डेवलपर कौन है ये चेक करें, ताकि पता चल सके कि वेबसाइट असली है या नकली.’ इसके अलावा, उन्होंने चेतावनी दी है कि ‘कभी भी गेम में मिलने वाली खास खरीदारी या आकर्षक सब्सक्रिप्शन के झांसे में ना आएं.’
धोखाधड़ी हो तो हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
गेम के चैट या फोरम में अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर न करें, क्योंकि धोखेबाज खिलाड़ियों को फंसाने के लिए सोशल मीडिया के तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं. गेम ऐप डाउनलोड करते समय, केवल उन्हीं परमिशन को दें जो ज़रूरी हों. अगर आपके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो जाए, तो तुरंत साइबरक्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें.