|

2023 में Jio की बल्ले-बल्ले! बना यूपी का किंग, इन मामलों में रहा अव्वल

साल 2023 जियो के लिए काफी सफल रहा है। जियो यूपी का नंबर वन टेलिकॉम प्रोवाइडर बनने में कामयाब रहा है। अगर बात पूर्वी उत्तर प्रदेश (यूपी) की करें, तो इसमें जियो का बोलबाला रहा है। यूपी में हाई स्पीड नेटवर्क, शानदार कनेक्टिविटी के साथ सस्ती कीमत पर मोबाइल सर्विस जैसे कॉलिंग, डेटा उपलब्ध कराने वाला नेटवर्क रहा है।

किसने जोड़े कितने यूजर्स

भारतीय रेगुलेटरी बॉडी ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में हर माह पूर्वी यूपी में जियो ने सबसे ज्यादा यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। और लगातार नंबर एक पायदान पर काबिज है। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2023 में भी जियो ने सबसे ज्यादा यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है, जिसकी संख्या करीब 4.26 लाख हैं। एयरटेल ने इसी दौरान करीब 87 हजरा यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है।वोडाफोन-आईडिया लगातार अपने ग्राहक खो रही है। सितंबर 2023 में वोडाफोन आईडिया के करीब 1.78 लाख यूजर्स ने साथ छोड़ दिया। यही हाल सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का रहा। इसी माह में बीएसएनएल ने करीब 4 लाख यूजर्स छोड़ दिया है।

जियो के पास सबसे ज्यादा यूजर्स

जियो ने पिछले तीन माह जून, जुलाई और अगस्त में सबसे ज्यादा यूजर्स जोड़े हैं। जियो ने जून में 3.45 लाख, जुलाई में 3.93 लाख और अगस्त में 3.89 लाख यूजर्स को जोड़ा है। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2023 में पूर्वी यूपी में करीब 10.03 करोड़ टेलीकॉम यूजर्स थे, जिसमें से अकेले जियो के पास सबसे ज्यादा 3.74 करोड़ यूजर्स मौजूद थे।

अगर पूरे भारत की बात की जाएं, तो जियो सितंबर माह में सबसे ज्यादा यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। जियो ने इस माह में पूरे देश में 34.75 लाख यूजर्स जोड़े हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *