सरकार ने इस विदेशी उद्योगपति को दिया पद्म भूषण तो तिलमिला उठा चीन, हलक से बिजनेस छीन दे दिया था भारत को

भारत सरकार ने साल 2024 के पद्म अवार्ड की सूची जारी कर दी है. इसमें 4 उद्योगपतियों को भी पद्म सम्‍मान से नवाजा गया है. इसमें 3 तो भारतीय हैं, लेकिन एक उद्यमी विदेशी भी शामिल हैं, जिन्‍हें पद्म सम्‍मान दिया गया है. भारत के इस फैसले से चीन को मिर्ची लग जाएगी, क्‍योंकि इस बिजनेसमैन ने चीन से बड़ा करोबार निकालकर भारत में शिफ्ट कर दिया था.

सरकार की पद्म सम्‍मान की सूची में ताइवान की मल्‍टीनेशनल इलेक्‍टॉनिक्‍स कॉन्‍ट्रैक्‍ट मैन्‍यूफैक्‍चरिंग कंपनी फॉक्‍सकॉन (Foxconn) के चेयरमैन यंग लू भी शामिल हैं. उन्‍हें पद्म भूषण से सम्‍मानित किया गया है. यंग लू ही वह व्‍यक्ति हैं, जिन्‍होंने चीन से फॉक्‍सकॉन के मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट को हटाकर भारत में शिफ्ट किया है. फॉक्‍सकॉन ऐपल के प्रोडक्‍ट बनाती है और अब आईफोन से लेकर आईपैड तक सभी भारत में ही बन रहे हैं. इस बात से चीन पहले ही तिलमिलाया हुआ था. अब भारत सरकार ने लू को पद्म भूषण से नवाजा है तो चीन को मिर्ची लगना तय है.

3 और को मिला सम्‍मान

लू के अलावा 3 भारतीय बिजनेसमैन को भी पद्म सम्‍मान दिया गया है. इसमें कर्नाटक के सीताराम जिंदल को पद्म भूषण, महाराष्‍ट्र की कल्‍पना मोरपरिया और कर्नाटक की शशि सोनी को पद्म श्री अवार्ड से नवाजा गया है. इन सभी उद्यमियों को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस साल अप्रैल या मई में आयोजित होने वाले समारोह में सम्‍मानित करेंगी.

किस सेक्‍टर में करते हैं बिजनेस

जिंदल एलुमीनियम लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी सीताराम जिंदल एक बड़े उद्योगपति होने के साथ दानवीर भी हैं. वह एजुकेशन, हेल्‍थ और सोशल वेलफेयर जैसे क्षेत्र में तमाम चैरिटी संस्‍थाएं चलाते हैं. जिंदल ने देशभर में 16 चैरिटी ट्रस्‍ट और सोसाइटी बनाई है, जो सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में काम करते हैं.

महिलाओं ने भी गाड़ा झंडा

पद्म श्री अवार्ड पाने वाली कल्‍पना ग्‍लोबल इनवेस्‍टमेंट बैंक जेपी मॉर्गन एंड कंपनी की भारतीय यूनिट की सीईओ हैं और एक जानीमानी बैंकर भी हैं. पद्म श्री पाने वाली शशि सोनी इज्‍मो (IZMO) लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं. उनकी कंपनी हाई-टेक ऑटोमोटिव और ई-रीटेलिंग सॉल्‍यूशंस उपलब्‍ध कराती है. उनका बिजनेस उत्‍तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में फैला है. कंपनी बीएसई और एनएसई पर भी लिस्‍टेड है. अवार्ड पाने वालों की सूची में किरन नादर का भी नाम है, जो एचसीएल टेक्‍नोलॉजीज के फाउंडर शिव नादर की पत्‍नी हैं. उन्‍हें आर्ट कलेक्‍शन और दान देने के लिए सम्‍मानि‍त किया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *