Mutual Funds: म्यूचुअल फंड में बढ़ा लोगों को भरोसा, सालभर में 35 प्रतिशत बढ़ गया निवेश

Mutual Funds: भारत में घरेलू बाजार में तेजी ने निवेशकों का उत्साह काफी बढ़ा दिया है. पिछले एक साल में सेंसेक्स 21.75 प्रतिशत चढ़ा है. जबकि, निफ्टी ने निवेशकों को 25.24 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

इस बीच, म्यूचुअल फंड निवेशकों की संख्या में बढ़ी है. निवेशक बड़ा रिटर्न हासिल करने के लिए रिस्क उठाने से भी कतरा नहीं रहे हैं. म्यूचुअल फंड की कंपनियों की परिसंपत्तियां वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर 35 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 53.40 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गईं. इस दौरान खुदरा निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और शेयर बाजारों में तेजी से उद्योग को समर्थन मिला.

क्या कहती है रिपोर्ट

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि यह वृद्धि वित्त वर्ष 2020-21 के बाद से सबसे अधिक है. उस समय यह 41 प्रतिशत रही थी. म्यूचुअल फंड उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) में मजबूत बढ़त के साथ ही निवेशकों की संख्या में भी अच्छी वृद्धि हुई. वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में निवेशकों की संख्या 17.78 करोड़ के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर थी. इस दौरान निवेशकों की संख्या लगभग 4.46 करोड़ बढ़ गई. निवेशकों में लगभग 23 प्रतिशत महिलाएं थीं, जबकि पुरुष लगभग 77 प्रतिशत थे.

एसआईपी में आया 19,300 करोड़ का निवेश

म्यूचुअल फंड में एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिये निवेश करने वाली की संख्या भी काफी बढ़ी है. एसआईपी में मार्च, 2024 में शुद्ध निवेश बढ़कर 19,300 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2023-24 में एसआईपी में शुद्ध निवेश दो लाख करोड़ रुपये रहा. इससे निवेशकों के बढ़ते विश्वास और अनुशासित निवेश करने की प्रवृत्ति का पता चलता है.
(भाषा इनपुट के साथ)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *