अयोध्या के भव्य राम मंदिर में दर्शन करने वाले पहले पाकिस्तानी शख्स ने ऐसा क्या कह दिया जो वायरल हुआ
पाकिस्तानी ब्लॉगर विनय कपूर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने बताया गया है कि उनका अयोध्या में राम दर्शन करने का अनुभव कैसा रहा. विनय ने बताया है कि अयोध्या में नंगे पांव घूमना और राम जी के दर्शन करना उनके सपने के पूरा होने जैसा है. वह राम जी का दर्शन कर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.
नंगे पांव ही क्यों किया दर्शन?
विनय कपूर का कहना है कि वह राम जी का दर्शन करके खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अयोध्या की पूरी गलियों का भ्रमण नंगे पांव किया. इसके पीछे का उन्होंने कारण भी बताया है. विनय का कहना है कि 14 वर्ष के वनवास के दौरान राम जी ने जंगलों में नंगे पांव यात्रा की थी. यही वजह है कि उन्होंने पूरे अयोध्या का भ्रमण नंगे पांव किया है.
कनाडा और अमेरिका से भी दर्शन करने आए लोग
विनय को यात्रा के दौरान कुछ ऐसे शख्स मिले जो दूसरे देशों से दर्शन करने आए थे. इसमें कनाडा और अमेरिका के श्रद्धालु भी शामिल थे. पाकिस्तानी ब्लॉगर ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब वह होटल से दर्शन के लिए निकले तो हल्की बूंदाबादी हो रही थी. इसके बाजवूद सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी. लोग राम के दर्शन के लिए व्याकुल थे.
सबसे पहले हनुमान गढ़ी पहुंचे विनय
भारतीअयोध्या-के-भव्य-राम-मंदिर इतिहास और परंपरा को ध्यान में रखते हुए विनय सबसे पहले हनुमान जी का दर्शन करने के लिए हनुमान गढ़ी पहुंचे. उन्होंने बताया ऐसी मान्यता है कि राम जी अयोध्या-के-भव्य-राम-मंदिर के दर्शन से पहले हनुमान जी का दर्शन करना जरूरी है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी मनोकामना पूरी होगी. यही वजह रही है कि उन्होंने राम जी के दर्शन से पहले हनुमान जी के दर्शन किए.
विनय राम मंदिर को देखकर आश्चर्यचकित नजर आए. उन्होंने यहां की सुरक्षा व्यवस्था की भी जमकर सराहना की. मंदिर के बारे में बात करते हुए विनय ने कहा यहां सीमेंट का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं हुआ है. यह मंदिर पूरी तरह से राजस्थान से आए पत्थरों से बनाया गया है, जो इसकी भव्यता में चार चांद लगाते हैं.