दादा ने पोते का कराया DNA टेस्ट, पर गलती से खुल गया बीवी का चौंकाने वाला राज, अब सिर पीट रहा पूरा परिवार
एक समय था जब डीएनए टेस्ट कुछ खास मामलों में ही कराए जाते थे और ऐसे मामले अक्सर पुलिस-प्रशासन से जुड़े हुए होते थे, पर अब विदेशों में ये आम हो गया है. लोग जब मन चाहे तब अपना डीएनए टेस्ट करा ले रहे हैं. आमतौर पर लोग डीएनए टेस्ट पितृत्व की पहचान के लिए कराते हैं. कुछ लोग तो हंसी-मजाक में भी ये टेस्ट करा लेते हैं, पर इस चक्कर में वो कई बार अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार लेते हैं. ये डीएनए टेस्ट ऐसे-ऐसे राज खोल देता है कि परिवार ही बिखर जाते हैं. ऐसा ही एक मामला आजकल काफी चर्चा में है, जिसके बारे में जानकर ही लोगों ने अपना माथा पीट लिया है.
दरअसल, एक महिला ने बताया कि उसके ससुर ने अपने पोते का डीनएन टेस्ट कराने की मांग की, लेकिन गलती से उसने अपनी ही बीवी के अफेयर का खुलासा कर दिया. उसने बताया कि पितृत्व परीक्षण का ये रिजल्ट जानने के बाद परिवार में हंगामा मच गया और हर कोई हैरान रह गया. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने बताया कि ‘मेरे ससुर ने मेरे पति के दिमाग में यह बात बिठा दी थी कि हमारा बेटा मेरे अफेयर की वजह से पैदा हुआ है. उन्होंने कहा कि जब तक हम डीएनए टेस्ट नहीं करा लेते, तब तक वह उसे संपत्ति में अधिकार नहीं देंगे’. ऐसे में पिता और बेटे में थोड़ी बहुत नोंकझोंक भी हुई, जिसके बाद महिला अपने पति के साथ अलग रहने लगी.
डीएनए टेस्ट ने खोल दिया गहरा राज
महिला ने बताया कि कुछ सालों के बाद ससुर के कहने पर वो अपने पति के साथ उनके पास ही आकर रहने लगी, लेकिन फिर भी ससुर ने ये कहते हुए पितृत्व परीक्षण की मांग की ताकि उनके बेटे के लिए एक फंड बनाया जा सके. उसने आगे बताया, ‘मेरे पति और मैंने इसके बारे में बात की और हम डीएनए टेस्ट कराने के लिए मान गए, लेकिन आगे जो हुआ, उसके लिए कोई भी तैयार नहीं था. टेस्ट से पता चला कि बच्चा उनके पति का ही था, लेकिन वह अपने कई पैतृक रिश्तेदारों से रिलेट नहीं करता था. इस वजह से ससुर ने मुझकर आरोप लगाया’.
पति की मां का था अफेयर
महिला ने खुलासा किया कि उसपर लगाए गए आरोप के बाद एक और डीएनए टेस्ट हुआ, जिसमें ये पता चला कि उसका पति ही उसके ससुर का बेटा नहीं था, बल्कि वो किसी और का बेटा था यानी उसकी मां के किसी और से संबंध थे, जिसकी वजह से वो पैदा हुआ. इस मामले का खुलासा होने के बाद अब पूरा परिवार सदमे में है.