महाकंगाल पाकिस्तान का मुकेश अंबानी है ये शख्स, भारत से है खास कनेक्शन, जानिए कितनी है दौलत
भारत के दिग्गज अमीरों में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) का नाम आता है। इन अरबपतियों की देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस समय कंगाली के दौर से गुजर रहा है। लोगों के लिए आटा, चावल, दाल और आलू की कीमतें आसमान छू रही हैं। लेकिन महाकंगाल पाकिस्तान में भी कुछ लोगों के पास काफी दौलत है। पाकिस्तान के ऐसे ही अमीरों में मियां मोहम्मद मंशा (Mian Muhammad Mansha) का नाम शामिल है। मियां मोहम्मद को पाकिस्तान का मुकेश अंबानी भी कहा जाता है। हालांकि दौलत के मामले में मिया मंशा मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और रतन टाटा जैसे दिग्गजों के सामने कहीं नहीं ठहरते हैं। लेकिन मिया मंशा का नाम पाकिस्तान के टॉप उद्योगपतियों में शामिल है।
भारत से खास नाता
मियां मोहम्मद मंशा (Mian Muhammad Mansha) का भारत से खास नाता है। दरअसल मियां मोहम्मद का जन्म साल 1941 में भारत में हुआ था। साल 1947 के विभाजन के दौरान उनके परिवार ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया। इससे पहले वह भारत में ही रहा करते थे। मुकेश अंबानी की तरह मोहम्मद मंशा को उनके परोपकार, बड़े कारोबार और मेहनती रवैये के लिए जाना जाता है। मौजूदा समय में वह पाकिस्तान में अरबपति शाहिद खान के बाद दूसरे सबसे अमीर पाकिस्तानी हैं।
69 लाख रुपये का दिया दान
मियां मंशा एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं। उन्होंने हाल ही में बाढ़ राहत कोष के लिए 69 लाख रुपये का दान दिया है। वह कई संस्थानों में भी काम करते हैं, उन्हें पाकिस्तान का सम्मान मिला हुआ है। मिया मंशा को गाड़ियों का काफी शौक है, उनके पास मर्सिडीज, जगुआर, पार्श, बीएमडब्ल्यू और रेंज रोवर जैसी कई गाड़ियां हैं।
कितनी है नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंशा की वर्तमान कुल संपत्ति लगभग $5 बिलियन है। यह भारत के अरबपतियों मुकेश अंबानी, गौतम अदानी, रतन टाटा और अन्य की कुल संपत्ति के आसपास भी नहीं है। उन्होंने निशात टेक्सटाइल्स मिल्स शुरू की थी। यह उनके पिता की मृत्यु के बाद मंशा को विरासत में मिली थी। वर्तमान में, निशात समूह पाकिस्तान में सूती कपड़ों का सबसे बड़ा निर्यातक और पाकिस्तान में सबसे बड़ा निजी नियोक्ता है। कपास व्यवसाय के अलावा, अरबपति की कंपनी बिजली परियोजनाओं, सीमेंट, बीमा व्यवसाय, बैंकों और अन्य में भी शामिल है।