GT Best Playing 11, IPL 2024: नो हार्दिक-शमी, नो प्रॉब्लम! फिर भी बहुत मजबूत है गुजरात, देखकर यकीन नहीं होगा

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में शायद ही किसी टीम की शुरुआत ऐसी रही होगी, जैसी गुजरात टाइटंस ने की. दो साल पहले 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस का डेब्यू हुआ था और पहले ही सीजन में इसने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. अगर किसी को ये सिर्फ एक तुक्का लगा था, तो अगले ही सीजन में टीम फिर फाइनल में पहुंच गई और बस जीत ही गई थी लेकिन आखिरी गेंद पर बाजी उसके हाथ से फिसल गई. फिर भी लगातार 2 सीजनों में ऐसा प्रदर्शन काबिले-तारीफ है. ऐसे में IPL 2024 सीजन में भी उससे ऐसी ही उम्मीदें रहेगीं लेकिन इस बार ऐसा होगा ही, इसकी गारंटी नहीं है क्योंकि टीम काफी बदल गई है और अब उसके सामने कई चुनौतियां हैं.

गुजरात की सफलता में दो खिलाड़ियों ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी- हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी. लगातार 2 सीजनों तक टीम के कप्तान रहे हार्दिक पंड्या ने टीम का अच्छे से नेतृत्व किया था लेकिन अब वो अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस लौट गए हैं और वहां कप्तान बन गए हैं. दूसरी ओर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस में होकर भी टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि चोट के कारण वो पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. शमी ने इन दो सीजनों में 33 मैचों में 48 विकेट झटके थे.

नए कप्तान गिल के पास दमदार विकल्प

अब दो इतने बड़े और अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं तो टीम पर दबाव आना स्वाभाविक है. उस पर टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मिली है, जिनके पास कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है. ऐसे में अगर टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहती है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए. फिर भी शुभमन गिल और कोच आशीष नेहरा के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिससे वो एक दमदार और चुनौतीपूर्ण प्लेइंग इलेवन तैयार कर सकते हैं और टीमों को परेशानी में डाल सकते हैं. क्या हैं वो विकल्प, आइए नजर डालते हैं.

कौन होंगे 4 विदेशी खिलाड़ी?

सबसे पहले 4 विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो ये एक चुनौती होने वाली है क्योंकि टीम के पास कुछ बेहतरीन विकल्प हैं. इसमें लेग स्पिनर राशिद खान और विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर का खेलना तय है. बाकी 2 जगहों के लिए कई दावेदार हैं, जिसमें केन विलियमसन जैसा बड़ा नाम भी है लेकिन टीम की स्थिति को देखते हुए उनका खेलना मुश्किल दिखता है. टीम राशिद के जूनियर अफगानिस्तानी टीममेट लेफ्ट आर्म स्पिनर नूर अहमद पर भरोसा जताना चाहेगी, जो राशिद के साथ मिलकर परेशानी बन सकते हैं. सवाल ये है कि क्या टीम ऑलराउंडर अज्मतुल्लाह ओमरजाई को उतारे या एक विदेशी फास्ट बॉलर, जिसके लिए स्पेंसर जॉनसन और जॉश लिटिल के रूप में 2 विकल्प हैं. जॉनसन ये बाजी मार सकते हैं.

बैटिंग-बॉलिंग में दमदार विकल्प

अब बैटिंग की बात करें तो कप्तान शुभमन गिल के साथ ओपनिंग के लिए अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा उतरेंगे, जबकि तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन रहेंगे. फिर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी मिलर के साथ शाहरुख खान संभाल सकते हैं. वैसे टीम ऑलराउंडर विजय शंकर को भी उतार सकती है, जो अच्छा विकल्प है. फिनिशिंग के लिए राहुल तेवतिया तो हैं ही.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *