GT Vs DC Pitch Report: गुजरात Vs दिल्ली- आज क्या है अहमदाबाद पिच का रुझान- पिच रिपोर्ट, वेदर
IPL 2024 GT vs DC Pitch Report:अहमदाबाद. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 32वें मैच में बुधवार शाम को गुजरात टाइटन्स (GT) के घर पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम भिड़ने पहुंची है. प्वॉइंट्स टेबल में गुजरात की टीम नंबर 6 पर है, जो अब तक 6 मैच खेलकर 3 में जीत दर्ज कर पाई है, जबकि इतने ही मैच खेल चुकी दिल्ली ने 2 में जीत, जबकि 4 में हार का सामना किया है.
वह अब अपने मिडल ऑर्डर का सही कॉम्बिनेशन तलाश चुकी है और जीत की लय बनाए रखना चाहेगी.
उसने अपने पिछले मैच में जेक फ्रेसर मैकगर्क ने धमाकेदार डेब्यू किया था. इस बल्लेबाज की ताबड़तोड़ फिफ्टी के दम पर दिल्ली ने लखनऊ को उसके घर में मात दी थी और अब वह इस कॉम्बिनेशन के साथ टूर्नामेंट में और भी जीत दर्ज करना चाहेगी. गुजरात की टीम भी इस सीजन मिलाजुला प्रदर्शन कर रही है. उसने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स जैसी इन्फॉर्म टीम को मात दी थी, जिससे उसका कॉन्फिडेंस जरूर बढ़ा होगा. ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है.
GT vs DC अहमदाबाद पिच रिपोर्ट
वैसे भी पिछले दो मैचों से इस लीग में ताबड़तोड़ रन बरस रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि अहमदाबाद में आज रनों का सैलाब आना चाहिए. यहां की पिच की बात करें तो यहां दो तरह की पिचें खासतौर पर मिलती हैं. अगर आज का मैच लाल मिट्टी से बनी पिच पर खेला गया तो रनों का अंबार लगना तय है. लेकिन अगर काली मिट्टी वाली पिच पर यह मैच खेला जाएगा तो यह थोड़ी धीमी पिच हैं, जहां गेंदबाजों को भी मदद मिलती है और रनगति थोड़ी धीमी रहती है. लेकिन अगर बल्लेबाज यहां सेट हो जाएं तो फिर वह तेजी से रन बनाकर अपनी टीम को सुरक्षित टोटल की ओर ले जा सकते हैं.
GT vs DC मैच में मौसम का हाल
भारत में अब गर्मियां बढ़ने लगी हैं और अहमदाबाद भी 17 अप्रैल के दिन बहुत गर्म रहेगा, जो सूरज की तेज धूप पड़ रही है. मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक शाम को जब मैच खेला जाएगा, तब तापमान गिरना शुरू होगा और यहां दिन का अधिकतम तापमान 35°C पर पहुंचेगा, जबकि यह 34°C की तरह अहसास देगा. हवा में अगर नमी की बात करें तो यह 22% होगी. बारिश की यहां कोई आशंका नहीं है.