IPL 2024, RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स का धमाकेदार आगाज, RCB को छह विकेट से रौंदा, मुस्ताफिजुर ने बरपाया कहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर हुई. इस मैच में सीएसके ने छह विकेट से शानदार जीत हासिल की. सीएसके को जीत के लिए 174 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. सीएसके की जीत के हीरो बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान रहे, जिन्होंने चार विकेट लिए.

बल्लेबाजी की बात करें तो सीएसके के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. रवींद्र ने 15 गेंदों की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली. रवींद्र जडेजा भी 25 रन पर नाबाद लौटे. जबकि अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 27 रन निकले.

चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले मेंं आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही और कप्तान डु प्लेसिस ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. डुप्लेसिस ने काफी धांसू बैटिंग की और 35 रनों की पारी में आठ चौके लगाए. मुस्ताफिजुर रहमान ने एक ही ओवर में डु प्लेसिस और रजत पाटीदार (0) को आउट कर दिया.

फिर दीपक चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन रवाना कर दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए. बाद में मुस्ताफिजुर ने विराट कोहली (21) और कैमरन ग्रीन (18) को चलता कर आरसीबी की परेशान बढ़ा दी. यहां से अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने 95 रन जोड़कर आरसीबी को 173/6 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. आरसीबी की ओर से अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 48 रन (25 गेंद, 3 छक्के और चार चौके) और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 38 रन (26 गेंद, तीन चौके और दो छक्के) बनाए. सीएसके की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान को चार सफलताएं हासिल हुईं.

सीएसके की प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मथीशा पथिराना और मुस्ताफिजुर रहमान को शामिल किया गया. रचिन रवींद्र के अलावा समीर रिजवी ने भी इस मैच के जरिए अपना आईपीएल किया. दूसरी ओर आरसीबी की प्लेइंग-11 में फाफ डु प्लेसिस, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ और ग्लेन मैक्सवेल ओवरसीज प्लेयर्स के तौर पर शामिल किए गए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *