GT vs MI: रणजी ट्रॉफी खेले होते तो… ईशान किशन से मैदान पर हुई गलती, अंबाती रायडू ने लाइव मैच किया ट्रोल

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने ईशान किशन को ट्रोल कर दिया। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के साथ खेलते हुए रायडू 3-3 आईपीएल खिताब जीत चुके हैं। विकेटकीपर के दौरान ईशान किशन एक गेंद पकड़ नहीं पाए। अंबाती रायडू को यहां मौका मिल गया। कमेंट्री के दौरान उन्होंने कहा- शायद रणजी ट्रॉफी खेले होते तो पकड़ लेते ये गेंद।

ईशान का खाता भी नहीं खुला

ईशान किशन इस मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए। पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर वह आउट हो गए। वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने ईशान को आउट किया। बाहर निकलती गेंद पर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने कैच लिया।

गुजरात ने जीता मुकाबला

जसप्रीत बुमराह ने 14 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी मदद से मुंबई इंडियंस ने रविवार को गुजरात टाइटंस को छह विकेट पर 168 रन पर रोक दिया। बायें हाथ के युवा बल्लेबाज बी साइ सुदर्शन ने 39 गेंद में 45 रन बनाये जबकि राहुल तेवतिया ने 15 गेंद में 22 रन की पारी खेली। मुंबई की टीम एक समय जीत के करीब दिख रही थी। लेकिन वहां से वापसी करते हुए गुजरात ने मुकाबले को 6 रन से जीत लिया। मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *