Guddu Jamali Networth: 3 करोड़ कर्ज… साइकिल पर सवार हुए UP के सबसे अमीर नेता , जानिए गुड्डू जमाली की कुल संपत्ति
देश में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियों में नेताओं के दल-बदल का सिलसिला भी जोरों पर है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) को एक बड़ा झटका लगा है. बसपा के बड़े नेता और मायावती के बेहद करीबी माने जाने वाले शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने समाजवादी पार्टी (SP) का दामन थाम लिया है. Guddu Jamali उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर नेताओं में टॉप पर हैं और इसका अंदाजा उनकी नेटवर्थ से लगाया जा सकता है, जो कि करीब 195 करोड़ रुपये है.
195 करोड़ की संपत्ति के मालिक जमाली
आजमगढ़ के रसूखदार नेता और दो बार के विधायक गुड्डू जमाली ने मुबारकपुर विधानसभा सीट से 2012 और 2017 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और विधानसभा पहुंचे थे. MyNeta.com के मुताबिक, चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे के मुताबिक, MBA की डिग्री रखने वाले शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की कुल नेटवर्थ (Guddu Jamali Networth) 195 करोड़ रुपये है. वहीं बसपा का हाथी छोड़कर, सपा की साइकिल पर सवार हुए इस करोड़पति नेता के ऊपर कर्जा भी करोड़ों में है. हलफनामे के मुताबिक, इनके ऊपर 3,06,34,000 रुपये का कर्ज है.
ना सेविंग अकाउंट और ना कोई इंश्योरेंस
अन्य संपत्तियों के बारे में बात करें, तो Guddu Jamali के पास करीब 17 लाख रुपये से ज्यादा कैश है. वहीं तमाम बैंक अकाउंट्स में भी कुल मिलाकर करीब 17 लाख रुपये जमा हैं. उन्होंने किसी भी सेविंग स्कीम में निवेश नहीं किया है और ना ही उनके पास एलआईसी (LIC) या किसी अन्य इंश्योरेंस कंपनी की कोई पॉलिसी है. कार की बात करें को 195 करोड़ की नेटवर्थ रखने वाले गुड्डू जमाली के पास एफिडेबिट के मुताबिक, एक दिल्ली नंबर की क्वालिस कार है जिसकी कीमत करीब 40,000 रुपये है. वहीं खुद के पास सोने-चांदी की कोई ज्वैलरी नहीं है. हालांकि, पत्नी के पास करीब 23 लाख रुपये के जेवर हैं.