Gurucharan Singh : पुलिस के लिए भी पहेली बनी गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी, जांच में सामने आए दो बड़े खुलासे

Gurucharan Singh Missing : पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाकर फेमस हुए गुरुचरण सिंह कथित तौर पर लापता हो गए हैं. 50 वर्षीय एक्टर 22 अप्रैल को मुंबई जाने के लिए घर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है.

पुलिस ने गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) के मामले में उनके पिता हरजीत सिंह की शिकायत पर किडनैपिंग का केस दर्ज कर एक्टर की तलाश शुरू कर दी है. गुरुचरण सिंह के लापता होने के 6 दिन बाद इस केस में अब नया अपडेट सामने आया है. एक्टर गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है, लेकिन जांच के दौरान पता चला कि गुरुचरण को दिल्ली एयरपोर्ट जाना था, जहां से वो मुंबई की फ्लाइट पकड़ते लेकिन 22 अप्रैल को वो एयरपोर्ट की तरफ नहीं गए.

पैसों की तंगी का सामना कर रहे गुरुचरण सिंह

पुलिस के मुताबिक दिल्ली के पालम समेत कई इलाकों में लगे CCTV में एक्टर गुरुचरण सिंह को पीठ पर बैग टांगे पैदल जाते हुए देखा गया है. उन्होंने दिल्ली में एक एटीएम से करीब 7 हजार रुपये भी अपने अकाउंट से निकाले, वहां के सीसीटीवी में भी उनका वीडियो रिकॉर्ड हुआ है. पुलिस ने गुरुचरण का मोबाइल डिटेल्स भी खंगाला जिससे पता चला की 24 अप्रैल तक वो दिल्ली में मौजूद थे, उसके बाद उनका मोबाइल बंद हुआ. यही नहीं 24 अप्रैल को पालम के अपने घर से तकरीबन 2 से 3 किलोमीटर दूर गुरुचरण की मोबाइल की लास्ट लोकेशन मिली है. जांच में ये भी पता चला है की एक्टर की शादी भी होने वाली थी, वो कुछ समय से पैसों की दिक्कतों का भी सामना कर रहे थे.

सुर्खियों में रहा है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’

हालांकि 24 अप्रैल के बाद से गुरुचरण सिंह की लोकेशन का पता नहीं चल पाया है, वो दिल्ली में हैं या कहीं और किसी को नहीं पता. पुलिस एक्टर की तलाश में पालक के आस-पास के इलाके के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बता दें कि यह घटना पहली बार नहीं है जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो सुर्खियों में आया हो. इससे पहले भी कई कलाकारों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. शो में बावरी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने शो मेकर्स के बुरे बर्ताव की शिकायत की थी. उन्होंने शो के निर्माता असित मोदी पर बकाया नहीं देने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया. भदौरिया ने कहा कि उन्हें निर्माता द्वारा इस हद तक प्रताड़ित किया गया कि उन्हें आत्महत्या करने का मन हुआ. तारक मेहता का किरदार निभाने के लिए प्रसिद्ध एक्टर शैलेश लोढ़ा ने अप्रैल 2022 में शो छोड़ दिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *