राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर छा गए ‘हनुमान’, 11वें दिन की बंपर कमाई
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जहां एक तरफ सभी इसे टीवी पर टकटकी लगाए देख रहे थे वहीं दूसरी तरफ हनुमान फिल्म को लेकर भी सिनेमाघरों में चहल-पहल देखने को मिली. राम के आगमन के मौके पर हनुमान भी छा गए और फिल्म ने सोमवार के दिन ताबड़तोड़ कमाई कर डाली.
रामलला के आगमन के मौके पर पूरा देश झूम उठा. अयोध्या नगरी फूलों से सजी नजर आई. बॉलीवुड और साउथ स्टार्स भी इस खास मौके पर अयोध्या नगरी में दिखे. माहौल बना हुआ है. लेकिन राम के आगमन के साथ ही हनुमान का करिश्मा भी देखने को मिल रहा है. हम बात कर रहे हैं तेजा सज्जा की साउथ फिल्म हनुमान की. इस फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं. इस मौके पर आइये जानते हैं कि हनुमान फिल्म का कलेक्शन कितना रहा.
फिल्म की कमाई के 11 दिनों के आंकड़े सामने आ गए. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 11वें दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ये कलेक्शन काफी अच्छा कहा जा सकता है. जब सभी लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की झल्कियां ले रहे थे उस दिन फिल्म की कमाई के ज्यादा होने के आसार नहीं थे. लेकिन राम के आगमन से हनुमान भी अपना असर दिखाने लग गए और वीकेंड के बाद सोमवार को भी फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला.
2024 की शुरुआत में छाया साउथ
मौजूदा समय में कोई भी बड़े बजट की हिंदी फिल्म नहीं आई है. ऐसे में इसका पूरा फायदा भी हनुमान को मिल रहा है. पंकज त्रिपाठी की फिल्म मैं अटल हूं ने लोगों को इंप्रेस जरूर किया है लेकिन इसके बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म का कलेक्शन इस बात का गवाह है. 3 दिनों में फिल्म ने करीब 5.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. चौथे दिन फिल्म का हाल और भी बुरा होने वाला है. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 1 करोड़ भी बेहद मुश्किल से कमा सकती है.
फाइटर बिगाड़ेगी खेल
साल 2024 में बॉलीवुड की पहली बड़े बजट की फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म बहुत सही मौके पर रिलीज भी हो रही है. फिल्म की खास बात ये है कि इसमें ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं और फिल्म पैट्रियोटिज्म से प्रेरित है. ये फिल्म हनुमान का खेल बिगाड़ सकती है साथ ही मैं अटल हूं पर भी फाइटर के आगमन का बुरा असर पड़ने की संभावना है. ये फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.