Haris Rauf ball tampering: हारिस रऊफ पर लगा गेंद से छेड़छाड़ का आरोप, अमेरिकी खिलाड़ी ने की जांच की मांग

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका से करारी हार के बाद अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर बेईमानी का बड़ा आरोप लगा है. अमेरिका के तेज गेंदबाज रस्ती थेरॉन ने हारिस रऊफ पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. रस्टी थेरॉन ने ट्वीट कर आईसीसी से इस मामले की जांच की मांग की है. रस्टी थेरॉन ने हारिस रऊफ पर आरोप लगाया कि वो गेंद को नाखुन से खरोंच रहे थे. थेरॉन ने कहा कि हारिस रऊफ ने गेंद को रिवर्स स्विंग कराने के लिए ये सब किया. रस्टी थेरॉन ने कहा कि आप लोग साफतौर पर देख सकते हैं कि हारिस ने रनअप पर जाते वक्त गेंद को अपने अंगूठे के नाखून से रगड़ा.
हारिस रऊफ ने फेंका था आखिरी ओवर
अमेरिका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हारिस रऊफ ने आखिरी ओवर फेंका था. उस ओवर में पाकिस्तान को 15 रन बचाने थे लेकिन हारिस रऊफ ये ना कर सके. आखिरी गेंद पर अमेरिका को 5 रन की जरूरत थी और हारिस ने चौका दे दिया. अब हारिस रऊफ ने अंगूठे के नाखून से गेंद को कब खरोंचा ये जांच का विषय है, रस्टी थेरॉन जो आरोप लगा रहे हैं वो सच में बेहद गंभीर है.

@ICC are we just going to pretend Pakistan aren’t scratching the hell out of this freshly changed ball? Reversing the ball that’s just been changed 2 overs ago? You can literally see Harris Rauf running his thumb nail over the ball at the top of his mark. @usacricket #PakvsUSA
— Rusty Theron (@RustyTheron) June 6, 2024

फिर भी हार गया पाकिस्तान
हारिस रऊफ ने अगर गेंद से छेड़छाड़ की है तो भी वो पाकिस्तान को हार से ना बचा सके. अमेरिका मैच को सुपर ओवर तक ले गया जहां उसने पाकिस्तान को 5 रनों से हरा दिया. अमेरिका पहली बार टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान से भिड़ा था और पहले ही मैच में उसने बाबर एंड कंपनी को धूल चटा दी. अब पाकिस्तान पर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा पैदा हो गया है क्योंकि अमेरिका ने दो मैचों में दो जीत हासिल कर ली है और टीम इंडिया भी अपना पहला मैच जीत चुकी है. अब अगर पाकिस्तान को टीम इंडिया से भी हार मिली तो उसका सुपर-8 में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि अमेरिका की एक और जीत उसे सुपर-8 राउंड में पहुंचा सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *