Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा चुनाव से पहले JJP में भगदड़, दो दिनों में चार विधायकों ने छोड़ी पार्टी

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) से इस्तीफा देने की होड़ सी लग गई है. शनिवार को हरियाणा के टोहाना से जेजेपी विधायक और पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने पार्टी के तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया. देवेंद्र बबली से पहले पिछले दो दिनों में पार्टी के तीन और विधायक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अपने पदों से इस्तीफा दे चुके हैं.
देवेंद्र सिंह बबली ने जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया है. उन्होंने पत्र में लिखा, “मैं देवेंद्र सिंह बबली विधायक टोहाना आपसे अनुरोध करता हूं कि मैं जननायक जनता पार्टी के सभी पदों/दायित्वों की जिम्मेदारी से इस्तीफा देता हूं. कृपया मेरा इस्तीफा मंज़ूर किया जाए.” देंवेंद्र सिंह बबली से पहले गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह, हल्का उलकाना से विधायक अनूप धानक और शाहबाद के विधायक रामकरणभी पार्टी छोड़ चुके हैं.
90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा में साल 2019 में हुए चुनाव में अजय सिंह चौटाला की पार्टी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटों पर और बीजेपी को 40 सीटों पर जीत मिली थी. 9 सीटें निर्दलीय और अन्य के खाते में गई थीं. अपने दम पर कोई पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर पाई थी. चुनाव के बाद बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन बना था और दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम की कुर्सी मिली थी. पर ये साथ लंबा नहीं चला और बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूट गया.
देवेंद्र सिंह बबली का पत्र
हरियाणा में विधानसभा चुनाव कब?
शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान किया. इस बार राज्य में एक एक्टूबर को वोटिंग होगी और चार अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा. हरियाणा के साथ-साथ चुनाव आयोग ने जम्मू और कश्मीर में भी चुनावों का ऐलान किया है. जम्मू और कश्मीर में तीन फेज में चुनाव होंगे. पहले फेज में 18 सितंबर को 24 सीटों पर, दूसरे फेज में 25 सितंबर को 26 सीटों पर और तीसरे फेज में एक अक्टूबर को 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *