ATM से एक दिन में निकलेगा इतना कैश, RBI ने जारी की गाइडलाइन

डिजिटल बैंकिंग के जमाने में ज्‍यादातर काम ऑनलाइन हो जाते हैं. हालांकि कई तरह की जरूरतों के लिए कैश की जरूरत पड़ती है.

ऐसे में एटीएम से पैसे निकालना पड़ता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक दिन में आप एटीएम मशीन से कितने पैसे निकाल सकते हैं?

इसको लेकर अलग-अलग बैंकों/कार्ड के रूल अलग-अलग हैं. हम यहां आपको देश के कुछ टॉप बैंकों के डेली कैश विड्रॉल का नियम बता रहे हैं.

कैश विड्रॉल और पर्चेच ट्रांजैक्शन के लिए आपके रूपे कार्ड की लिमिट बैंक पर निर्भर करती है. इसके अलावा, बैंक एटीएम और पीओएस मशीन ट्रांजैक्शन के लिए डेली लिमिट भी कय करते हैं और यह कार्ड के प्रकार के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. रूपे डेबिट कार्ड के लिए एनुअल सब्सक्रिप्शन फीस बैंकों पर निर्भर करता है.

RuPay Debit Card निम्नलिखित वैरिएंट में उपलब्ध होते हैं-

>> सरकारी योजनाएं

>> क्लासिक

>> प्लैटिनम

>> सेलेक्ट

आइए बैंकों की वेबसाइटस् के मुताबिक, कार्ड की डेली कैश और ट्रांजैक्शन पर एक नजर डालते हैं.

SBI Rupay Card Limit

डोमेस्टिक एटीएम पर एसबीआई न्यूनतम ट्रांजैक्शन लिमिट 100 रुपये और अधिकतम ट्रांजैक्शन लिमिट 40 हजार रुपये है. रोजाना ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की अधिकतम लिमिट 75 हजार रुपये है.

HDFC Bank Rupay Premium Limit

डोमेस्टिक एटीएम निकासी की दैनिक सीमा 25 हजार रुपये पर निर्धारित है. दैनिक डोमेस्टिक शॉपिंग की सीमा 2.75 लाख रुपये है.

एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड पर 2 हजार रुपये रोजाना की अधिकतम ऊपरी सीमा के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों (POS) में कैश विड्रॉल सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है.

POS के जरिए प्रति माह अधिकतम 10 हजार रुपये कैश विड्रॉल किया जा सकता है.

PNB Select Rupay Card Limit

पीएनबी रुपे एनसीएमसी प्लैटिनम डेबिट कार्ड पर प्रति दिन एटीएम लिमिट 1 लाख रुपये है और प्रति दिन POS/Ecom कंबाइंड लिमिट 3 लाख रुपये है.

पीएनबी ने अधिकतम नकद निकासी सीमा निर्धारित की है. बैंक ने पीएनबी के एटीएम पर 15 हजार रुपये और अन्य बैंक के एटीएम पर 10 हजार रुपये निर्धारित किया है.

Yes Bank Rupay Platinum card

यस बैंक की डेली कैश विड्रॉल लिमिट 25 हजार रुपये और POS पर डेली पर्चेज लिमिट 25,000 रुपये निर्धारित की गई है. सैलरीड ग्राहकों के लिए एटीएम और पीओएस पर ट्रांजैक्शन की लिमिट 75 हजार रुपये है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *