Haryana Election BJP First Candidates List: सीएम नायब सिंह सैनी की सीट बदली, 3 मंत्रियों समेत 9 सिटिंग विधायकों के कटे टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इसमें 67 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा सीट से चुनाव लड़ेंगे. अभी वो करनाल सीट से विधायक हैं.अनिल विज को अंबाला सीट से टिकट दिया गया है. पहली लिस्ट में मौजूदा 9 विधायकों का टिकट काटा गया है. इसके साथ ही दो विधायकों की सीट बदली गई है. तीन मंत्रियों के टिकट काटे गए हैं. बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि, सोहना से संजय सिंह और रनियां सीट से रणजीत चौटाला को बीजेपी ने इस लिस्ट में जगह नहीं दी है.
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को नलवा की जगह बरवाला सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव को रेवाड़ी से टिकट दिया गया है. राज्य मंत्री विशंभर वाल्मीकि का टिकट कट गया है. कपूर वाल्मीकि को बवानी खेड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है. मंत्री संदीप सिंह का भी टिकट कट गया है. संदीप पर मंत्री रहते दुराचार का आरोप लगा है. राज्यसभा सांसद किशन लाल पंवार को इशराना से टिकट दिया गया है. एक दिन पहले बीजेपी में शामिल देवेंद्र बबली को टोहाना से टिकट दिया गया.
बीजेपी ने इन मौजूदा 9 विधायकों के काटे टिकट

पलवल से दीपक मंगला
फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता
गुरुग्राम से सुधीर सिंगला ,
बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि
रनिया से कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला
अटेली से सीताराम यादव
पेहवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह
सोहना से राज्य मंत्री संजय सिंह
रतिया से लक्ष्मण नापा

ये भी पढ़ें- हरियाणा में BJP की पहली लिस्ट जारी, लाडवा से चुनाव लड़ेंगे नायब सिंह सैनी

भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहले सूची में निम्नलिखित नामों पर स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/DOO2EAtuft
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 4, 2024

कई दौर की मशक्कत के बाद बीजेपी ने जारी की लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक और कई दौर की मशक्कत के बाद यह लिस्ट जारी की गई है. इसमें हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को बादली सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए देवेंद्र सिंह बबली टोहाना से, संजय कबलाना बेरी औरश्रुति चौधरी को तोशाम से टिकट दिया गया है.
केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत की बेटी आरती अटेली से लड़ेंगी चुनाव
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह अटेली से चुनाव लड़ेंगी. कैप्टन अभिमन्यु, कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल के नाम भी इस लिस्ट में है.हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव: इधर BJP ने जारी की पहली लिस्ट, उधर प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुखविंदर श्योराण ने दिया इस्तीफा
उचाना कलां सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला
बीजेपी ने उचाना कलां से देवेंद्र अत्री को टिकट दिया है. कभी हरियाणा बीजेपी सरकार में सहयोगी रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इस सीट पर उनके सामने होंगे. वो इसी सीट से मौजूदा विधायक भी हैं. उनकी जननायक जनता पार्टी (जजपा) और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का राज्य में गठबंधन है. ऐसे में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है.
उकलाना से अनूप धानक को टिकट
जेजेपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री और उकलाना से सिटिंग विधायक अनूप धानक को टिकट मिला है. कुछ दिन पहले बीजेपी में शामिल हुई पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी और अंबाला शहर की मेयर शक्ति रानी शर्मा को कालका से टिकट दिया गया है.जेजेपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायक रामकुमार गौतम को सफीदों से,जेजेपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री और विधायक देवेंद्र बबली को टोहाना से चुनाव मैदान में उतारा गया है.
कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल के परिवार को झटका
पिछली बार रानियां विधानसभा सीट से निर्दलीय जीते और बाद में बीजेपी में शामिल हुए हिसार लोकसभा सीट से चुनाव हारने वाले रणजीत चौटाला का टिकट बीजेपी ने काटा है.रणजीत पहले बयान ही ऐलान कर चुके हैं अगर बीजेपी टिकट नहीं देगी तो वो निर्दलीय लड़ेंगे. हिसार में कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल के परिवार को झटका लगा है. उनकी मां पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल को टिकट नहीं मिला है. वहां से मौजूदा विधायक और मंत्री कमल गुप्ता पर ही बीजेपी ने भरोसा जताया है.
सीएम सैनी ने पार्टी के प्रत्याशियों को दी शुभकामनाएं
बीजेपी की लिस्ट जारी होने पर सीएम सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के लिए अपनी पहले सूची जारी की है. मेरी ओर से सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कहां से चुनाव लड़ सकती हैं विनेश फोगाट? कांग्रेस ने 3 सीटों का दिया ऑफर
बीजेपी की पहली लिस्ट में दलबदलू नेताओं पर एक नजर

देवेंद्र बबली जेजेपी से आए.
निखिल मदान कांग्रेस से आए.
भव्य बिश्नोई कांग्रेस से आए.
श्रुति चौधरी कांग्रेस से आईं.
रामकुमार गौतम जेजेपी से आए.
पवन कुमार जेजेपी से आए.
शक्तिरानी शर्मा एचजेपी से आए.
श्याम सिंह राणा इनेलो से आए.
संजय काबलाना जेजेपी से आए.

बीजेपी की पहली लिस्ट में परिवारवाद की भी झलक

भव्य बिश्नोई (कुलदीप बिश्नोई के बेटे)
श्रुति चौधरी (किरण चौधरी की बेटी)
आरती राव (राव इन्द्रजीत की बेटी)
मनमोहन भडाना (करतार भडाना के पुत्र)
सुनील सांगवान (सतपाल सांगवान के पुत्र)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *